
Sachin Tendulkar React on Rohit Sharma Test Retirement: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया और मुंबई इंडियन के साथी रोहित शर्मा के टेस्ट रिटायरमेंट पर भावुक पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. रोहित शर्मा ने बुधवार को तत्काल प्रभाव से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की जिससे सबसे लंबे प्रारूप में उनके भविष्य को लेकर सभी अटकलें खत्म हो गईं. अब भारत को इंग्लैंड के खिलाफ आगामी पांच मैचों की सीरीज के लिए नए कप्तान की जरूरत होगी. पिछले साल विश्व कप के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से पहले ही संन्यास ले चुके रोहित अब भारत के लिए केवल वनडे प्रारूप में ही कप्तानी करते नजर आएंगे.
सचिन ने पोस्ट में लिखी ये बात
मुझे याद है कि 2013 में ईडन गार्डन्स में मैंने तुम्हें टेस्ट कैप पहनाई थी और फिर दूसरे दिन वानखेड़े स्टेडियम की बालकनी में तुम्हारे साथ खड़ा था. तुम्हारा सफ़र बहुत ही शानदार रहा है. तब से लेकर अब तक, तुमने एक खिलाड़ी और एक कप्तान के तौर पर भारतीय क्रिकेट को अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है. रोहित, तुम्हारे टेस्ट करियर के लिए बहुत-बहुत बधाई और आगे के लिए शुभकामनाएं.
रोहित ने अपने टेस्ट करियर का अंत 67 टेस्ट में 40.57 की औसत से 4,301 रन बनाकर किया, जिसमें 12 शतक और 18 अर्द्धशतक शामिल हैं. विराट कोहली के कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद उन्हें 2022 में कप्तान नियुक्त किया गया. उन्होंने 24 टेस्ट में भारत का नेतृत्व किया, जिसमें से 12 जीते और नौ हारे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं