विज्ञापन
This Article is From Apr 02, 2021

सचिन तेंदुलकर अस्पताल में हुए भर्ती, कोरोना वायरस से हैं संक्रमित

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) अस्पताल में भर्ती हुए हैं. तेंदुलकर ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी साझा की है. बता दें कि कुछ दिन पहले ही सचिन ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर बताया था कि वह कोरोना पॉजिटिव (COVID-19) पाए गए हैं.

सचिन तेंदुलकर अस्पताल में हुए भर्ती, कोरोना वायरस से हैं संक्रमित
सचिन तेंदुलकर अस्पतल में हुए भर्ती

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) अस्पताल में भर्ती हुए हैं. तेंदुलकर ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी साझा की है. बता दें कि कुछ दिन पहले ही सचिन ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर बताया था कि वह कोरोना पॉजिटिव (COVID-19) पाए गए हैं. अब भारत के पूर्व क्रिकेटरो ंने दूसरा ट्वीट किया और लिखा है कि डॉक्टरों की सलाह के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है. अपने ट्वीट में उन्होंने दूसरे लोगों को कोरोना से बचकर रहने की सलाह दी है. तेंदुलकर ने आगे यह भी लिखा है कि वो जल्द ही घर लौट कर आएंगे. क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले तेंदुलकर ने ट्वीट में 2011 विश्व कप को भी याद किया है और सभी को इसके लिए बधाई दी है. 

ICC ने ‘अंपायर्स कॉल' को लेकर लिया अहम फैसला, DRS और तीसरे अंपायर के नियमों में हुए बदलाव

बता दें कि तेंदुलकर हाल ही में समाप्त हुए रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का हिस्सा थे और अपनी टीम इंडिया लैजेंड्स को विजयी भी बनाया था. सचिन के अलावा एस बद्रीनाथ, यूसुफ पठान और इरफान पठान भी कोरोना संक्रमित पाए हैं. ये भी खिलाड़ी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडिया लैजेंड्स की ओर से खेलते हुए दिखे थे. 

आनंद महिंद्रा ने पूरा किया वादा, टी नटराजन के घर पहुंची चमचमाती नई एसयूवी कार...देखें Photo

तेंदुलकर भारत की ओर से वनडे में सबसे पहले दोहरा शतक जमाने वाले बल्लेबाज हैं. तेंदुलकर ने अपने करियर में कई ऐसे रिकॉर्ड्स बनाए हैं जिसका टूटना मुश्किल है. विश्व क्रिकेट में सचिन सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले बल्लेबाज भी हैं. हाल ही में संपन्न हुए रोड सेफ्टी सीरीज में सचिन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज थे.

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com