सचिन तेंदुलकर (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतकों का रिकॉर्ड बनाने वाले सचिन तेंदुलकर ने स्कूली क्रिकेट में 1000 रन की पारी खेलने वाले प्रणव धनावडे को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी है।
मास्टर ब्लास्टर ने अपने ट्वीट में लिखा, ' बधाई प्रणव धनावडे ! एक पारी में 1000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बनने पर बधाई। बहुत अच्छे, मेहनत करो, आप नई ऊंचाइयों को छुओगे।'
स्कूल स्तर पर सचिन भी कर चुके हैं 664 रन की साझेदारी
गौरतलब है कि स्कूली क्रिकेट खेलते हुए सचिन ने भी विनोद कांबली के साथ वर्ष 1988 में 664 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की थी। उन्होंने शारदाश्रम विद्या मंदिर की ओर से खेलते हुए यह रिकॉर्ड बनाया था। सचिन की ओर से कहे गए ये प्रशंसा के शब्द निश्चित रूप से 15 वर्ष के प्रणव के लिए प्रेरणा का काम करेंगे।
हरभजन ने भी दी बधाई
सचिन के अलावा ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने भी प्रणव को बधाई दी है। आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए चुने गए भज्जी ने लिखा, 'बहुत अच्छा खेले। इस बात का मतलब नहीं होता कि यह किस स्तर का क्रिकेट है लेकिन रन संख्या निश्चित रूप से अवश्विसनीय है। एक और सचिन रमेश तेंदुलकर बनने को तैयार है।'
भारत के वनडे टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी धनावडे की तारीफ की। उन्होंने कहा, 'इतने अधिक रन बनाना आसान नहीं है। यह दुर्लभ उपलब्धि है।'
मास्टर ब्लास्टर ने अपने ट्वीट में लिखा, ' बधाई प्रणव धनावडे ! एक पारी में 1000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बनने पर बधाई। बहुत अच्छे, मेहनत करो, आप नई ऊंचाइयों को छुओगे।'
Congrats #PranavDhanawade on being the first ever to score 1000 runs in an innings. Well done and work hard. You need to scale new peaks!
— sachin tendulkar (@sachin_rt) January 5, 2016
स्कूल स्तर पर सचिन भी कर चुके हैं 664 रन की साझेदारी
गौरतलब है कि स्कूली क्रिकेट खेलते हुए सचिन ने भी विनोद कांबली के साथ वर्ष 1988 में 664 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की थी। उन्होंने शारदाश्रम विद्या मंदिर की ओर से खेलते हुए यह रिकॉर्ड बनाया था। सचिन की ओर से कहे गए ये प्रशंसा के शब्द निश्चित रूप से 15 वर्ष के प्रणव के लिए प्रेरणा का काम करेंगे।
हरभजन ने भी दी बधाई
सचिन के अलावा ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने भी प्रणव को बधाई दी है। आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए चुने गए भज्जी ने लिखा, 'बहुत अच्छा खेले। इस बात का मतलब नहीं होता कि यह किस स्तर का क्रिकेट है लेकिन रन संख्या निश्चित रूप से अवश्विसनीय है। एक और सचिन रमेश तेंदुलकर बनने को तैयार है।'
well played...no matter what levels cricket it is but numbers are just unbelievable.another @sachin_rt in making? https://t.co/XcXCFf4QoB
— Harbhajan Singh (@harbhajan_singh) January 5, 2016
भारत के वनडे टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी धनावडे की तारीफ की। उन्होंने कहा, 'इतने अधिक रन बनाना आसान नहीं है। यह दुर्लभ उपलब्धि है।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सचिन तेंदुलकर, प्रणव धनवाडे, हरभजन सिंह, स्कूली क्रिकेट, Sachin Tendulkar, Pranav Dhanawade, Harbhajan Singh, School Cricket