विज्ञापन

जसप्रीत बुमराह नहीं, सचिन तेंदुलकर ने इस गेंदबाज की गेंद को बताया 'बॉल ऑफ द सीरीज'

Sachin Tendulkar on Akash Deep Ball of The Series: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले में 336 रनों से बड़ी और ऐतिहासिक जीत हासिल की थी.

जसप्रीत बुमराह नहीं, सचिन तेंदुलकर ने इस गेंदबाज की गेंद को बताया 'बॉल ऑफ द सीरीज'
Sachin Tendulkar on Best Indian Bowler in IND vs ENG Series
  • सचिन तेंदुलकर ने आकाश दीप की गेंदबाजी की तारीफ की, उन्हें मैच का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बताया.
  • आकाश दीप ने दूसरी पारी में 99 रन देकर 6 विकेट हासिल किए, मैच में कुल 10 विकेट लिए.
  • तेंदुलकर ने जो रूट को आउट करने वाली गेंद को सीरीज की सर्वश्रेष्ठ गेंद करार दिया.
  • मोहम्मद सिराज ने दोनों पारियों में 7 विकेट लेकर जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Sachin Tendulkar on Akash Deep Ball of The Series: टीम इंडिया की एजबेस्टन में इंग्लैंड पर मिली 336 रनों की बड़ी जीत के बाद महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर ने तेज़ गेंदबाज़ आकाश दीप की जमकर तारीफ की. उन्होंने आकाश दीप को मैच का "शानदार गेंदबाज़" बताया और खासतौर पर जो रूट को आउट करने वाली गेंद को "पूरी सीरीज की सबसे बेहतरीन गेंद" करार दिया. आकाश दीप ने इस टेस्ट की दूसरी पारी में 99 रन देकर 6 विकेट झटके और पूरे मैच में 187 रन देकर कुल 10 विकेट अपने नाम किए. वहीं मोहम्मद सिराज ने भी दोनों पारियों को मिलाकर 7 विकेट लेकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई.

सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा

 "भारत ने जिस तरीके से इंग्लैंड को मैच से बाहर किया और उन्हें अलग ढंग से खेलने के लिए मजबूर किया, वह बेहद प्रभावशाली था. गेंदबाज़ों की सबसे खास बात थी उनकी लेंथ—जिसने इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों को परेशान कर दिया."

तेंदुलकर ने आगे कहा, "बिना किसी शक के, आकाश दीप सबसे प्रभावशाली गेंदबाज़ रहे. और मेरी नजर में उन्होंने जो रूट को जो गेंद फेंकी, वह पूरी सीरीज की सर्वश्रेष्ठ गेंद थी."

सचिन ने सिराज की फील्डिंग की भी प्रशंसा की और शॉर्ट मिड-विकेट पर उनके डाइविंग कैच को यादगार बताया. उन्होंने हंसते हुए लिखा, "मोहम्मद 'जोंटी' सिराज द्वारा लिया गया कैच वाकई लाजवाब था."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com