सचिन तेंदुलकर ने आकाश दीप की गेंदबाजी की तारीफ की, उन्हें मैच का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बताया. आकाश दीप ने दूसरी पारी में 99 रन देकर 6 विकेट हासिल किए, मैच में कुल 10 विकेट लिए. तेंदुलकर ने जो रूट को आउट करने वाली गेंद को सीरीज की सर्वश्रेष्ठ गेंद करार दिया. मोहम्मद सिराज ने दोनों पारियों में 7 विकेट लेकर जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.