
राज्यसभा के दौरान सचिन तेंदुलकर की फाइल फोटो
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सचिन का आलोचकों को करारा जवाब!
सांसदों सचिन से सीखो !
मैदान पर हिट, संसद में भी हिट!
Wishing you all, hope, health & happiness. #HappyEaster pic.twitter.com/AMX4O3QeN8
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) April 1, 2018
प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी आभार पत्र जारी किया है जिसमें लिखा गया है कि प्रधानमंत्री ने इस सहृदयता के लिए आभार व्यक्त किया है. यह योगदान संकटग्रस्त लोगों को सहायता पहुंचाने में बहुत मददगार होगा. तेंदुलकर ने हालांकि सांसद निधि का अच्छा उपयोग किया था.
यह भी पढ़ें: इस वजह से सचिन तेंदुलकर की मुरीद हुईं मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती सईद!
Good food, friends and family is a superb combination to make your day special. Thank you, @OPedroMumbai, for serving us delicious food!! pic.twitter.com/ED6kuLUpEJ
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) March 31, 2018
उनके कार्यालय से जारी आंकड़ों में उन्होंने देश भर में 185 परियोजनाओं को मंजूरी देने तथा उन्हें आवंटित 30 करोड़ में से 7.4 करोड़ शिक्षा और ढांचागत विकास में खर्च करने का दावा किया. सांसद आदर्श ग्राम योजना कार्यक्रम के तहत तेंदुलकर ने दो गांवों को भी गोद लिया जिनमें आंध्र प्रदेश का पुत्तम राजू केंद्रिगा और महाराष्ट्र का दोंजा गांव शामिल हैं.
VIDEO: बीसीसीआई की क्लीन चिट मोहम्मद शमी के लिए बड़ी राहत की बात है.
पिछले छह वर्षों में तेंदुलकर को वेतन के रूप में लगभग 90 लाख रूपये और अन्य मासिक भत्ते मिले थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं