
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के क्रिकेट को दिए गए योगदान को सराहते हुए उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के हाल ऑफ फेम (ICC Hall of Fame) में स्थान दिया गया है. सचिन के अलावा दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज एलेन डोनाल्ड (Allan Donald) और वर्ल्ड जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की सदस्य कैथरीन फिट्जपैट्रिक (Cathryn Fitzpatrick)भी प्रतिष्ठित आईसीसी हाल ऑफ फेम में स्थान बनाने में सफल रही हैं. सचिन इस प्रतिष्ठित लिस्ट में जगह पाने वाले छठे भारतीय हैं. उनसे पहले 2018 में राहुल द्रविड़ को ये सम्मान मिला था.
Sachin Tendulkar has been inducted into International Cricket Council's Hall of Fame. (Pic source: ICC) pic.twitter.com/O0k2lGqqUl
— ANI (@ANI) July 19, 2019
सचिन तेंदुलकर ने अपनी वर्ल्ड कप इलेवन में दी पांच भारतीयों को जगह, लेकिन...
रविवार रात लंदन में हुए समारोह में सचिन (Sachin Tendulkar) ने कहा, 'यह मेरे लिए बड़ा सम्मान है.' 46 वर्षीय सचिन को सर डॉन ब्रेडमैन के बाद क्रिकेट का सबसे 'बड़ा' बल्लेबाज माना जाता है. इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक दर्ज करने वाले सचिन दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं. टेस्ट और वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन सचिन तेंदुलकर के ही नाम पर दर्ज हैं. इसी तरह एलेन डोनाल्ड (Allan Donald) की गिनती दक्षिण अफ्रीका के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में की जाती थी. 52 साल के डोनाल्ड के नाम पर टेस्ट क्रिकेट में 330 और वनडे में 272 विकेट दर्ज हैं.
कैथरीन फिट्जपैट्रिक (Cathryn Fitzpatrick) महिला क्रिकेट में दूसरी सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं. टेस्ट में उनके नाम पर 60 और वनडे में 180 विकेट दर्ज है. उनके नेतृत्व में ऑस्ट्रेलियाई महिला तीन ने तीन वर्ल्डकप खिताब हासिल किए हैं.
वीडियो: न्यूजीलैंड को हराकर इंग्लैंड पहली बार बना वर्ल्डकप चैंपियन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं