Operation Sindoor: भारत ने पाकिस्तान के AWAC सिस्टम को मार गिराया
Operation Sindoor: भारत पाकिस्तान की हिमाकत के सामने न सिर्फ एक और रात सीना तानकर खड़ा रहा बल्कि उसे उसकी जुबान में ही जवाब भी दिया. भारत की तीनों सेना ने मिलकर जम्मू, पठानकोट, उधमपुर और कुछ अन्य स्थानों पर सैन्य स्टेशनों पर हमले की पाकिस्तानी सेना की कोशिश को नाकाम कर दिया है. नई दिल्ली की जवाबी कार्रवाई ने न केवल 2 F-16 समेत पाकिस्तान के 4 फाइटर जेट को नष्ट कर दिया है बल्कि पाकिस्तान के पंजाब में एयरबोर्न वार्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम (AWACS) विमान को भी मार गिराया है. इस एक जोरदार चोट से पाकिस्तान की हवाई निगरानी और युद्धक्षेत्र में उसकी क्षमताओं को एक बड़ा झटका लगा है. चलिए समझते हैं इस्लामाबाद के AWACS विमान के तबाह होने से पाकिस्तान अंधा कैसे हो गया है.
यह सच है कि हाल के दिनों में जब किसी देश की मिलिट्री ताकत की बात होती है तो ड्रोन, बम और मिसाइलें ही सुर्खियों में छाई होती हैं. लेकिन इनके बीच AWACS विमान एक ऐसे प्लेटफॉर्म के रूप में काम करते हैं जो किसी देश के एयरफोर्स के लिए आंख के रूप में काम करते हैं.
AWACS सिस्टम रियल टाइम में सर्विलांस करता है और किसी भी तरह के मिलिट्री ऑपरेशन के बीच यह कॉर्डिनेशन के लिए महत्वपूर्ण हैं. यह हवा में तैरते हुए आर्मी, नेवी और एयरफोर्स को बताता है कि आगे वाले देश में क्या कुछ चल रहा है, कहां हमला किया जा सकता है.
सुरक्षा एक्सपर्ट पीके सहगल ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा कि AWACS सिस्टम हवा से हवा में युद्ध करने और अपने आसमां को डिफेंड करने के लिए बहुत अहम है. इसी की मदद से पाकिस्तान भारत के हवाई हमलों पर नजर रखता है और अपने एयरफोर्स को गाइड करता है.
पाकिस्तान के पास कितने AWACS सिस्टम?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार
- 4 Saab-2000 Erieye (स्वीडन) - 2006 और 2020 के बीच पाकिस्तान को डिलिवर मिला
- 4 ZDK-03 Karakoram Eagle (चीन) - 2008 में डिलिवर लेकिन 2024 में रिटायर हो गया
- 1 अतिरिक्त Erieye - पहले के नुकसान की भरपाई के लिए बाद में हासिल किया गया
चूंकि अब चीन के ZDK-03 डिटायर हो गए हैं, पाकिस्तान के वर्तमान AWACS बेड़े में 5 विमान हैं.
यह भी पढ़ें: रातभर डिफेंस एक्सपर्ट करते रहे जिसकी तारीफ, जानिए कौन है सेना का वो शूरवीर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं