
- सचिन तेंदुलकर ने शुभमन गिल की बल्लेबाजी और नेतृत्व कौशल की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह बहुत शांत और स्थिर कप्तान हैं.
- गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट मैचों में तीन शतकों की मदद से अपने करियर का महत्वपूर्ण मोड़ बनाया है.
- एजबस्टन में गिल की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड को पारी और 336 रनों से बड़ी जीत दिलाई है.
Sachin big statement about Gill: अगर इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही सीरीज को शुभमन गिल (Shubman Gill) के करियर का टर्निंग प्वाइंट करार दिया जाए, तो एक बार को गलत नहीं ही होगा. अभी तक भारतीय कप्तान ने शुरुआती दो टेस्ट में जड़े तीन शतकों से अपने बारे में दुनिया भर का नजरिया बदल दिया है. अब महान सचिन तेंदुलकर (Sachin on Gill) ने गिल की बल्लेबाजी और नेतृत्व कौशल की प्रशंसा की है, जो अभी तक 505 रन बना चुके हैं. एजबस्टन में उनकी कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड को पारी और 336 रनों से मात दी.
𝐓𝐡𝐞 𝐋𝐨𝐫𝐝 𝐨𝐟 𝐂𝐫𝐢𝐜𝐤𝐞𝐭 𝐚𝐭 𝐋𝐨𝐫𝐝'𝐬! 👑
— Star Sports (@StarSportsIndia) July 10, 2025
While applauding @ShubmanGill's rise as captain, @sachin_rt also honours every guru with a heartfelt message this Guru Purnima. ✨
Will Gill guide #TeamIndia to glory in the 3rd Test at Lord's? 👀#ENGvIND 👉 3rd TEST,… pic.twitter.com/9jBDTv5d9k
वीरवार को स्टार-स्पोर्ट्स की तरफ से पोस्ट किए वीडियो में सचिन ने गिल के बारे में कहा, 'वह अच्छा रहा है. वह बहुत ही शांत और स्थिर है. मेरा पूरा भरोसा है कि जो भी नपे-तुले निर्णय गिल ने लिए होंगे, उनके प्रति बाकी 10 खिलाड़ियों ने कैसी प्रतिक्रिया व्यक्त ही होगी.' सचिन बोले,'उनकी बल्लेबाजी भी प्रशंसीय रही है. अगर कोई कप्तान शानदार फॉर्म में होता है, तो यह बात निर्णय लेने में बहुत बड़ा अंतर पैदा करती है. आपको ये फैसले लेने के लिए सही मनोदशा में होना होता है. वह बहुत ही शानदार बैटिंग कर रहा है'
उन्होंने गिल को संदेश देते हुए कहा, 'आप सामान्य रूप से यह समझते हैं कि विरोधी टीम आपकी बल्लेबाजी के कमजोर क्षेत्र को भुनाने की ओर देखेंगे. इस समय आपकी तकनीक शानदार रही है. जो कुछ भी मैंने शुरुआती दोनों मैचों में देखा है, वह बहुत ही खास रहा है. मैं बहुत ही खुश हूं कि आप यह जानते हैं कि पहले टेस्ट में निराशाजनक हार के बाद वापसी कैसे की जाती है.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं