विज्ञापन

SA vs PAK: बाबर आजम - शान मसूद का टेस्ट क्रिकेट में महा रिकॉर्ड, इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

Babar Azam- Shan Masood create History: बाबर आजम और शान मसूद ने पाकिस्तान को शानदार शुरुआत दिलाई और उन्होंने पहले विकेट के लिए 205 रन जोड़े. इस दौरान इस सलामी जोड़ी ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया.

SA vs PAK: बाबर आजम - शान मसूद का टेस्ट क्रिकेट में महा रिकॉर्ड, इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
Babar Azam- Shan Masood: बाबर आजम-शान मसूद की जोड़ी ने टेस्ट इतिहास का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है

केपटाउन में पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच हो रहे सीरीज के दूसरे मुकाबले में शान मसूद और बाबर आजम ने मिलकर इतिहास रच दिया है. सीरीज के दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन स्टंप तक पाकिस्तान ने दूसरी पारी में एक विकेट के नुकसान पर 213 रन बना लिए हैं. पाकिस्तान अभी भी दक्षिण अफ्रीका से पहली पारी के आधार पर 208 रन पीछे है.

दक्षिण अफ्रीका ने पहले पारी में 605 का बड़ा स्कोर बनाया था, लेकिन इसके बाद पाकिस्तान की पहली पारी 194 रनों पर सिमट गई, जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को फॉलो-ऑन दिया. इस दौरान बाबर आजम और शान मसूद ने पाकिस्तान को शानदार शुरुआत दिलाई और उन्होंने पहले विकेट के लिए 205 रन जोड़े. इस दौरान इस सलामी जोड़ी ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए.

पहले विकेट के लिए 205 रनों साझेदारी के दौरान बाबर आजम और शान मसूद (फोटो: एएफपी)

पहले विकेट के लिए 205 रनों साझेदारी के दौरान बाबर आजम और शान मसूद (फोटो: एएफपी)

पाकिस्तान के टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

बाबर आजम और शान मसूद ने पहले विकेट के लिए 205 रन जोड़े. यह पाकिस्तान के टेस्ट इतिहास में फॉलोऑन के दौरान किसी भी विकेट के लिए सबसे ज्यादा साझेदारी है. इससे पहले यह रिकॉर्ड हनीफ मोहम्मद और सईद अहमद की जोड़ी के नाम था, जिन्होंने 1958 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 154  रनों की साझेदारी की थी. जबकि इस लिस्ट में अब तीसरे स्थान पर हनीफ मोहम्मद और इम्तियाज अहमद द्वारा 1958 में ही वेस्टइंडीज के खिलाफ 152 रनों की साझेदारी है.

फॉलोऑन के दौरान पाकिस्तान की सबसे बड़ी साझेदारी

  • 205 - शान मसूद और बाबर आजम बनाम दक्षिण अफ्रीका, केप टाउन, 2025
  • 154 - हनीफ मोहम्मद और सईद अहमद बनाम वेस्टइंडीज, ब्रिजटाउन, 1958
  • 152 - हनीफ मोहम्मद और इम्तियाज अहमद बनाम वेस्टइंडीज, ब्रिजटाउन, 1958
  • 148 - सईद अनवर और सलीम मलिक बनाम ऑस्ट्रेलिया, रावलपिंडी, 1994
  • 137 - इम्तियाज अहमद और मुश्ताक मोहम्मद बनाम इंग्लैंड, द ओवल, 1962

इसके अलावा यह पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए टेस्ट में किसी भी विकेट के लिए हुई दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है. पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड असद शफीक और यूनिस खान के नाम है, जिन्होंने 2013 में केपटाउन में 219 रन बनाए थे. वहीं इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर असद शफीक और मुसाबलाहक की जोड़ी है, जिसने 2013 में दुबई में 197 रनों की साझेदारी की थी.

रिकॉर्ड साझेदारी के दौरान बाबर-शान (फोटो: एएफपी)

रिकॉर्ड साझेदारी के दौरान बाबर-शान (फोटो: एएफपी)

टेस्ट इतिहास का बड़ा रिकॉर्ड अब बाबर-मसूद के नाम

टेस्ट इतिहास में फॉलोऑन मिलने के बाद पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड अब शान मसूद और बाबर आजम के नाम हो गया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड ग्रीम स्मिथ और नील मैकेंजी की अफ्रीकी जोड़ी के नाम था, जिन्होंने 2008 में लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ 204 रनों की साझेदारी की थी. इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर तमीम इक़बाल और इमरुल कायेस की बांग्लादेशी जोड़ी है, जिन्होंने 2010 में लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ फॉलो-ऑन मिलने के बाद 185 रनों की साझेदारी की थी.

फॉलोऑन के दौरान सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी

  • 205 - शान मसूद और बाबर आजम (पाकिस्तान) बनाम दक्षिण अफ्रीका, केप टाउन, 2025
  • 204 - ग्रीम स्मिथ और नील मैकेंजी (दक्षिण अफ्रीका) बनाम इंग्लैंड, लॉर्ड्स, 2008
  • 185 - तमीम इक़बाल और इमरुल कायेस (बांग्लादेश) बनाम इंग्लैंड, लॉर्ड्स, 2010
  • 182 - मार्कस ट्रेस्कोथिक और माइकल वॉन (इंग्लैंड) बनाम वेस्टइंडीज, सेंट जॉन्स, 2004
  • 176 - ग्राहम गूच और माइकल एथरटन (इंग्लैंड) बनाम भारत, द ओवल, 1990

बात अगर मैच की करें तो, अफ्रीकी टीम ने पहली पारी में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया था. इसके बाद टीम ने रयान रिकेलटन, कप्तान टेम्बा बावुमा और काइल वेरिन की शतकीय पारी के दम पर अफ्रीकी टीम ने 615 का स्कोर खड़ा किया. रयान रिकेलटन ने 343 गेंदों में 29 चौके और 3 छक्कों के दम पर 259 रन बनाए. जबकि टेम्बा बावुमा ने 106 रन बनाए और काइल वेरिन ने 100 रनों की पारी खेली. पाकिस्तान के लिए मोहम्मद अब्बास ने 3 विकेट झटके.

इसके बाद पाकिस्तान की पहली पारी सिर्फ 194 रनों पर सिमट गई. पाकिस्तान के लिए पहली पारी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बाबर आजम थे, जिन्होंने 58 रन बनाए थे. इस दौरान रबाडा ने 3 विकेट झटके थे. जबकि क्वेना मफाका और केशव महाराज ने 2-2 विकेट झटके. हालांकि, पाकिस्तान को दूसरी पारी में बाबर आजम और शान मसूद ने अच्छी शुरुआत दिलाई.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: "उनकी आखिरी सीरीज है तो..." पैट कमिंस ने विराट कोहली के आखिरी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने को लेकर दिया बड़ा बयान

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: "मैंने जितनी भी सीरीज..." रिकी पोंटिंग ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन पर दिया बड़ा बयान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com