विज्ञापन
This Article is From Nov 15, 2024

SA vs IND 4th T20I: "इस वजह से लगातार मैचों में डक पर आउट हुआ और...", आतिशी शतक के बाद सैमसन ने किया खुलासा

Sanju Samson: संजू सैमसन सीरीज में जहां दो बार खाता नहीं खोल सके, तो दो बार उन्होंने आतिशी शतक जड़े. इसी बारे में उन्होंने शतक के तुरंत बाद दिल की बात कही

SA vs IND 4th T20I: "इस वजह से लगातार मैचों में डक पर आउट हुआ और...", आतिशी शतक के बाद सैमसन ने किया खुलासा
Sanju Samson: संजू सैमसन ने पहले मैच के बाद चौथे मैच में भी आतिशी शतक जड़ा
नई दिल्ली:

Sanju Samson made blistering century:  दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुक्रवार को जोहानिसबर्ग में खेले गए चौथे और आखिरी टी20 मुकाबले (SA vs IND 4th T20) में करोड़ों क्रिकेट फैंस को जो देखने को मिला, उसने सभी को गदगद कर दिया. और जो देखने से चूक गए, वो जरूर पछता रहे होंगे. सीरीज के पहली ही मुकाबले में शतक जड़ने वाले संजू सैमसन (नाबाद 109 रन, 56 गेंद, 6 चौके, 9 छक्के) ने संजू एक और शतक जड़ने के साथ ही युवा तिलक वर्मा (Tilak Varma) के साथ मिलकर ऐसी "बमबारी" की, जिसमें दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज मैदान पर उतरने से पहले ही मानसिक रूप से दफन हो गए. और यह उसके सिर्फ 10 रन पर गिरे 4 विकेटों से साफ देखा जा सकता है. बहरहाल, इस पारी के तुरंत बाद संजू ने एकदम दिल से बात करते हुए बहुत ही अहम बात कही.

नाबाद शतकीय पारी के तुरंत बाद इस पारी के मायने के सवाल पर सैमसन ने कहा, "इस बारे में अभी कहना मुश्किल है क्योंकि मैं बहुत तेजी से सांस  ले रहा हूं. मैंने अपने जीवन में ढेरों विफलताएं देखी हैं. यहां भी मैंने दो शतक बनाए, तो दो बार मैं खाता नहीं खोल सका, लेकिन मैंने खुद के भीतर भरोसा बनाए रखा. मैं लगातार कड़ी मेहनत करता रहा और आज इसका फल मिला. कुछ नाकामियों के बाद मेरे ज़हन में कई बातें चल रही थीं. पहले अभिषेक तो फिर बाद में तिलक ने मेरी मदद की"


लगातार दूसरा शतक जड़ने वाले तिलक वर्मा के बारे में सैमसन बोले, "मैंने उसके साथ कई साझेदारियां निभाई हैं. वह अभी काफी युवा है और भारतीय क्रिकेट का भविष्य है. उसके साथ साझेदारी करना शानदार बात रही", संजू बोले, मैं ज्यादा बात करना पसंद नहीं करता. पिछली बार मैंने बहुत ज्यादा बात की, तो मेरे हिस्से में कुछ डक (शून्य) आए. मैंने चीजों को सरल रखा और उसी बात पर ध्यान केंद्रित किया, जो मैं कर सकता हूं" इस  विशाल टोटल पर सैमसन ने कहा,  "यही वह स्कोर है, हमारे कप्तान हमसे उम्मीद कर रहे थे. हम इस पर खुश हैं कि हम वह स्कोर बनाने में सफल रहे."


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com