भारतीय क्रिकेटर एस श्रीसंत गुरुवार सुबह प्रसिद्ध श्रीकृष्ण मंदिर में राजस्थान के शाही परिवार की भुवनेश्वरी कुमारी के साथ परिणय सूत्र में बंध गए।
स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों से घिरे श्रीसंत ने सुबह सात बजकर 45 मिनट पर मंदिर में दुल्हन भुवनेश्वरी उर्फ नयन को मंगलसूत्र पहनाया। इसके बाद दूल्हा और दुल्हन दोनों ने एक-दूसरे को तुलसी और फूलों से बनी मालाएं पहनाईं। इस सादे समारोह में केवल करीबी रिश्तेदारों ने शिरकत की। दुल्हन गहनों की डिजाइनर है, जबकि श्रीसंत को पिछले छह साल से सभी जानते हैं।
श्रीसंत तब गलत कारणों से खबरों में रहे, जब उन्हें इस साल मई में स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों में गिरफ्तार किया गया। वह अभी जमानत पर रिहा हैं। बीसीसीआई ने आईपीएल के 2013 के सत्र में श्रीसंत की स्पॉट फिक्सिंग में कथित भागीदारी के आरोप में इस क्रिकेटर पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था। श्रीसंत को जब अपनी टीम के दो साथियों के साथ गिरफ्तार किया गया था, तब वह राजस्थान रॉयल्स के सदस्य थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं