
बांग्लादेश टीम के तेज गेंदबाज रुबेल हुसैन (Rubel Hossain) ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. हुसैन ने खुद के टेस्ट से अलग करने पर कहा कि वो अब युवाओं को आगे आना चाहते हैं. इसके लिए वो अब टेस्ट क्रिकेट से अलग हो रहे हैं.
32 साल के गेंदबाज ने साल 2009 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था. उन्होंने अपने करियर में बांग्लादेश के लिए 27 टेस्ट मैच खेले और कुल 36 विकेट लेने में सफल रहे थे. उनके नाम टेस्ट में एक अर्धशतक भी है. रूबेल ने बांग्लादेश के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2020 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले था जिसमें उन्होंने 3 विकेट लेने में सफलता हासिल की थी. टेस्ट में रूबेल का बेस्ट परफॉर्मेंस 166 रन देकर 5 विकेट है.
हुसैन ने 2009 में टेस्ट प्रारूप में पदार्पण किया और पेसर ने अपने टेस्ट करियर में 5/166 के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े के साथ 36 विकेट झटके - उनका एक और केवल पांच विकेट. रुबेल हुसैन ने कहा "मैं बांग्लादेश के लिए 27 टेस्ट खेला जो मेरे लिए एक बड़ी उपलब्धि है. जिन्होंने लाल गेंद क्रिकेट के साथ मेरी यात्रा के दौरान मेरी मदद की है, मैं उन सभी का आभारी हूं और मुझे आशा है कि मुझे आपका समर्थन मिलेगा आने वाले दिनों में भी. मैंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन मेरा मानना है कि बांग्लादेश के लिए वनडे और टी20ई प्रारूपों में मुझे अभी भी बहुत कुछ देना है.
उन्होंने कहा कि वे ढाका प्रीमियर लीग, बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) के साथ-साथ अन्य सफेद गेंद वाले टूर्नामेंट में खेलना जारी रखेंगे. "मैं ढाका प्रीमियर लीग (डीपीएल), बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) में अन्य सफेद गेंद वाले टूर्नामेंटों के साथ खेलना जारी रखूंगा. मेरे लिए प्रार्थना करें ताकि मैं आपको सफेद गेंद के प्रारूप में रंगीन सपने दे सकूं " .
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं