विज्ञापन

मोहम्मद अब्बास ने रचा इतिहास, कारानामा करने वाले पाकिस्तान के पहले गेंदबाज बने, दूसरा रिकॉर्ड भी कम नहीं

South Africa vs Pakistan, 2nd Test: केपटाउन भले ही पाकिस्तान के लिए यादगार न बन सके, लेकिन मोहम्मद अब्बास इस मैच को जीवन भर याद रखेंगे

मोहम्मद अब्बास ने रचा इतिहास, कारानामा करने वाले पाकिस्तान के पहले गेंदबाज बने, दूसरा रिकॉर्ड भी कम नहीं
Mohammad Abbas creates history: मोहम्मद अब्बास ने बड़ा कारनामा कर दिखाया है
नई दिल्ली:

मेहमान पाकिस्तान टीम केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट  के तीसरे दिन पूरी तरह से बैकफुट पर है. तीसरे दिन की समाप्ति पर पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के पहली पारी के 615 रनों के भारी स्कोर के दबाव में ही मानसिक रूप से टूट गया दिखता है. और पाकिस्तान टीम फॉलोऑन खेलेगी ही खेलगी. बहरहाल, दक्षिण अफ्रीका के विशाल स्कोर के बीच पाकिस्तान पेसर मोहम्मद अब्बास (Mohammad Abbas) ने बड़ा कारनामा कर दिखाया है. अब्बास ने लिए तीन विकेटों के साथ ही शतक का सैंकड़ा जड़ने में सबसे ज्यादा एलबीडब्ल्यू प्रतिशत (35 %) का कारनामा तो किया ही, सात ही दो ऐसे कारनामे भी कर डाले, जिससे आगे निकलने में पाकिस्तान के बाकी गेंदबाजों के पसीने छूट जाएंगे

अब्बास का यह कारनामा वेरी स्पेशल है

बात यही नहीं है कि मोहम्मद अब्बास सौ टेस्ट विकेट लेने वाले पाकिस्तान के बीसवें गेंदबाज बने हैं. बात यह है कि इस पेसर ने यह कारनामा पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा उम्र में किया है. अब्बास 34 साल और 300 दिन की उम्र में सौ विकेट लेने वाले पाकिस्तान के सबसे उम्रदराज गेंदबाज बन गए. उनसे पहले यह रिकॉर्ड सईद अजमल (34 साल, 106 दिन) के नाम पर था, लेकिन बड़ा अंतर यह है कि अजमल स्पिनर थे, जबकि अब्बास मीडियम पेसर हैं. 

इमरान खान से बस कुछ ही दूर रह गए

पाकिस्तान के लिए सौ विकेट चटकाने वाले में आज भी पूर्व कप्तान इमरान खान औसत (362 विकेट, 22.81 औसत) के मामले में नंबर एक पर हैं, लेकिन अब अब्बास दूसरे नंबर पर हैं. उनका औसत सौ विकेट चटकाने के बाद 22.99 है. और उनके और पूर्व दिग्गज के बीच औसत का अंतर बहुत ही मामूली है. 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com