रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम चेन्नई सुपर किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम चेन्नई सुपर किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम चेन्नई सुपर किंग्स लेटेस्ट स्कोर

तो कैसा लगा दोस्तों आपको आज का मुकाबला जहाँ चेन्नई ने बैंगलोर को 11 गेंदों पहले ही 6 विकटों से शिकस्त देते हुए पॉइंट्स टेबल में नंबर एक का स्थान अपने नाम कर लिया| अभी के लिए बस इतना ही आप से अब कल होगी मुलाकात सुपर शनिवार के डबल हेडर मुकाबले के साथ जहाँ पहला मैच दोपहर 3.30 बजे दिल्ली और राजस्थान के बीच अबु धाबी के मैदान पर होगा| जबकि दूसरा मुकाबला शाम 7.30 बजे पंजाब और हैदराबाद के बीच शारजाह के ग्राउंड पर खेला जाएगा| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार, शुभ रात्री...

मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार ड्वेन ब्रावो को  दिया गया जिसके बाद उन्होंने कहा कि मुझे ख़ुशी हो रही है कि अपने प्रदर्शन से मैंने टीम की जीत का हिस्सा बना| जब मैं ये इंडियन लीग खेलता हूँ तो मुझे काफी बड़े खिलाड़ियों से सीखने को मिलता है जो मुझे अपने खेल में बेहतर बनाता है| मैं अपनी आगे पूरी कोशिश करूंगा कि इसी तरह से अपने प्रदर्शन को बरकरार रखते हुए टीम के जीत का अहम किरदार पेश करूं|


मुकाबले को जीतने के बाद बात करने आये धोनी ने कहा कि हम ड्यू को लेकर चिंतित थे| अगर ऐसा होता तो हम चेज़ करना पसंद करते हैं| ये विकेट कुछ समय बाद स्लो हो गई थी लेकिन जड्डू ने वहां पर अहम भूमिका निभाई और उनका साथ ब्रावो ने काफी बेहतरीन तरीके से दिया| आगे बताया कि आपको पता होता है कि किस विकेट पर कौन सा गेंदबाज़ काम करेगा| ब्रावो को गेंदबाजी कराने पर कहा कि अचानक से मेरे दिमाग में आया कि इस पिच पर उनकी बोलिंग ज्यादा कारगर साबित होगी और उन्होंने मुझे निराश नहीं किया| पहले हाफ में विकेट अलग थी लेकिन अब यहाँ अलग है और हमें उसी प्रकार से प्रदर्शन करना है| बल्लेबाज़ी क्रम पर बोले कि विकेट को देखकर मैं इसका निर्णय करता हूँ और बाएँ और दायें हाथ का क्रम रखना चाहता हूँ जो एक सही और सफल सोच है| जाते-जाते ब्रावो पर कहा कि वो अब काफी फिट हैं और जब मैं उनसे धीमी गेंदों का इस्तेमाल करवाना चाहता हूँ वो उसमें कारगर साबित होते हैं|

मैच में शिकस्त खाने के बाद बात करने आये बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने बताया कि हमारी शुरुआत तो काफ़ी तेज़ हुई थी लेकिन हम अपने टोटल स्कोर में 20 रन पीछे रह गए| अगर बोर्ड पर 175 का लक्ष्य चेन्नई की टीम के लिए रखा गया होता तो शायद अभी मुकाबले का परिणाम कुछ और ही होता| हमारी गेंदबाज़ी सही हुई लेकिन शारजाह जैसे छोटे मैदान पर 156 डिफेंड करना मुश्किल है वो भी चेन्नई जैसी मज़बूत बल्लेबाज़ी वाली टीम के सामने| हम कोशिश करेंगे कि आने वाले अगले मैच में अपनी गलतियों को सही करते हुए मैच को जीते|

इस जीत के बाद दो अंक हासिल करते हुए चेन्नई 14 अंकों के साथ पहले पायदान पर विराजमान हो गई| वहीँ अब इस हार के बाद बैंग्लोर के लिए आगे की राह मुश्किल तो नहीं लेकिन कांटेदार ज़रूर हो गई है क्योंकि अभी भी उनको प्ले ऑफ्स के लिए 6 अंकों की दरकार है और बैंगलोर के हालिया फॉर्म को देखते हुए ये कहना काफी मुश्किल है कि टीम कब और किसके खिलाफ ये छह अंक हासिल कर पाएगी|

मोईन अली ने अम्बाति रायुडू के साथ मिलकर साझेदारी की और टीम को लक्ष्य के नज़दीक ले गए| इन दोनों के आउट होने के बाद रैना और धोनी द फिनिशर ने मुकाबले को आसानी के साथ जीत की रेखा के पार ले गए| इस दौरान कप्तान कोहली की टीम द्वारा महत्वपूर्ण मौकों पर मिस्फील्ड करते हुए बाउंड्री तोहफे के रूप में प्रदान की गई जिसके कारण विपक्षी टीम के ऊपर से दबाव हट गया|

157 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई चेन्नई की टीम ने एक मज़बूत शुरुआत दी| उनको मालूम था कि बाद में गेंद घूमना शुरू करेगी और रुककर आएगी इसलिए सलामी जोड़ी ने शुरुआत में खुलकर खेला और पॉवर प्ले में 50 के करीब रन जोड़ दिया| इसके बाद रुतुराज आउट हुए तो फाफ भी उनके साथ-साथ पवेलियन की तरफ लौट गए और ऐसा लगा कि बैंगलोर वापसी करेगी लेकिन ये तो बस एक सोच थी हमारी|

दूसरे लेग में लगातार दूसरी जीत चेन्नई के खाते में जाती हुई| पहले मुंबई और अब बैंगलोर को चखाया हार का स्वाद| धीरे-धीरे अपनी जीत की पटरी से और भी दूर होती हुई बैंगलोर| लगातार दो हार के बाद इस टीम के आत्मविश्वास को बड़ा झटका लगा होगा| एक बेहतरीन शुरुआत के बाद पहली पारी में पूरी तरह से बिखर गई विराट एंड कम्पनी| एक तरफ जहाँ स्कोर 200 के आस-पास होता बल्लेबाज़ी कोलैप्स के कारण वो 156 पर ही रुक गया| ऐसा लगा कि बाद में पुरानी गेंद से ये पिच थोड़ा बल्लेबाजों को तकलीफ देगी लेकिन चेन्नई के बल्लेबाजों ने ऐसा कुछ होने ही नहीं दिया|

18.1 ओवर (1 रन) एक रन!!! इसी के साथ चेन्नई ने बैंगलोर को 11 गेंदों पहले ही 6 विकटों से शिकस्त देते हुए पॉइंट्स टेबल में नंबर एक का स्थान अपने नाम कर लिया| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर उड़ाकर खेला| हवा में गई बॉल, मोहम्मद सिराज उसके पीछे गए लेकिन गेंद को कैच नहीं कर सके| बॉल ज़मीन में टप्पा खाकर हाथ में गई| एक रन हो गया|

18.1 ओवर (1 रन) वाइड!!! इसी के साथ स्कोर बराबर हुआ| लेग स्टंप के काफ़ी बाहर डाली गई गेंद, अम्पायर ने वाइड करार दिया|

17.6 ओवर (4 रन) चौका! बेहतरीन टाइमिंग का इस्तेमाल करते हुए धोनी| पैड्स लाइन की गेंद को फाइन लेग की ओर फ्लिक किया| फील्डर वहां मौजूद नहीं गेंद गई सीधे बाउंड्री लाइन की ओर| चार रन मिला| चेन्नई को जीत के लिए 12 गेंदों पर 2 रन चाहिए|

17.5 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को सामने की ओर बल्लेबाज़ ने खेला, गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|

17.4 ओवर (0 रन) आगे निकलकर गेंद को लेग साइड की ओर पुल किया, फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आया|

17.3 ओवर (4 रन) चौका!! माही के बल्ले से निकला पहला चौका!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की ओर पुल किया| गैप में गई  बॉल मिला चार रन| चेन्नई को जीत के लिए 15 गेंदों पर 6 रन चाहिए|

17.2 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पुल करते हुए सिंगल लिया|

17.1 ओवर (1 रन) कवर्स की दिशा में धोनी ने खेला, एक रन मिला|

16.6 ओवर (6 रन) छक्का! वाओ!! ये बॉल तो सीमा रेखा पार कर गई| रैना के बल्ले से निकाला पहला छक्का यहाँ पर| बल्लेबाज़ ने गेंद की लम्बाई को भांपा और स्लॉग स्वीप करते हुए उसे मैदान के बाहर भेजा, मिला सिक्स| चेन्नई को जीत के लिए 18 गेंदों पर 12 रन चाहिए|

16.5 ओवर (4 रन) चौका! ताक़त का भरपूर इस्तेमाल, स्लॉग शॉट खेला गया और गेंद मिड विकेट पार कर गई चार रनों के लिए|

16.4 ओवर (0 रन) क़दमों का इस्तेमाल इस बार रैना ने किया| लेकिन गेंदबाज़ ने बॉल को खिचा जिसके बाद बॉल टप्पा खाकर टर्न हुई और बल्ले का टॉप एज लेकर पॉइंट फील्डर के पास टप्पा खाकर गई, रन नहीं मिला|

16.3 ओवर (0 रन) गुड लेंथ की गेंद को रैना ने वहीँ पर डिफेंड कर दिया|

16.2 ओवर (1 रन) धोनी ने क़दमों का इस्तेमाल करते हुए गेंद को फुल टॉस बनाकर और लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर सिंगल लिया|

16.1 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को सामने की ओर बल्लेबाज़ ने खेला, गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|

15.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ धोनी ने खोला अपना खाता| पैड्स की गेंद को लेग साइड पर फ्लिक करते हुए एक रन हासिल किया| 24 गेंदों पर 23 रनों की दरकार|

15.5 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!! लेग साइड पर खेलने गए थे धोनी लेकिन शरीर पर लगकर ऑफ़ साइड पर गई गेंद| कोई रन नहीं हुआ|

कौन होंगे अगले बल्लेबाज़? धोनी या जडेजा? ये लीजिये, माही आये हैं भाई साहब..

15.4 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! चेन्नई को लगा एक और बड़ा झटका| अंबाति रायुडू 32 रन बनाकर पवेलियन लौटे| हर्षल पटेल के हाथ लगी एक और विकेट| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में उड़ाकर खेलने गए| बल्ले के नीचले हिस्से को लगाकर गेंद सीधे लेग साइड पर खड़े फील्डर के हाथ में गई जहाँ से एबी डिविलियर्स ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 133/4 चेन्नई|

15.3 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़, कीपर की तरफ गई गेंद|

15.2 ओवर (4 रन) चौका! बैक टू बैक बाउंड्री टाइम आउट के बाद| अब मुकाबला पूरी तरह से चेन्नई की गिरफ्त में आ गया है| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को पॉइंट और गली के बीच से स्लाइस कर दिया जहाँ से चार रन हासिल हुए|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

15.1 ओवर (4 रन) चौका!! मिस फील्ड और गेंद गई सीमा रेखा के बाहर| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को थर्ड मैन की दिशा में खेला| शॉर्ट थर्ड मैन पर खड़े चहल से हुई मिसफील्ड बॉल गई सीधे सीमा रेखा के पार मिला चार रन|

मैच रिपोर्ट