चेतेश्वर पुजारा को बचाने के लिए रोहित शर्मा ने दी अपने विकेट की कुर्बानी, देखकर बॉलीवुड एक्टर ने किया दिल जीतने वाला tweet

IND vs AUS Rohit pujara Run out: दिल्ली टेस्ट मैच जीतकर भारतीय टीम सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल करने में सफल हो गई है. दूसरे टेस्ट मैच में रविंद्र जडेजा (Jadeja) ने कमाल की गेंदबाजी की और 10 विकेट लेने में सफल रहे.

चेतेश्वर पुजारा को बचाने के लिए रोहित शर्मा ने दी अपने विकेट की कुर्बानी, देखकर बॉलीवुड एक्टर ने किया दिल जीतने वाला tweet

Rohit Pujara Run out रितेश देशमुख के ट्वीट ने जीता फैन्स का दिल

IND vs AUS Rohit pujara Run out: दिल्ली टेस्ट मैच जीतकर भारतीय टीम सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल करने में सफल हो गई है. दूसरे टेस्ट मैच में रविंद्र जडेजा (Jadeja) ने कमाल की गेंदबाजी की और 10 विकेट लेने में सफल रहे. जडेजा के अलावा अश्विन ने 6 विकेट मैच में लिए. वहीं, दूसरी ओर भारत की दूसरी पारी के दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने कुछ ऐसा किया जिसकी खूब तारीफ हो रही है. कप्तान के तौर पर रोहित ने तो कमाल किया ही बल्कि भारत की दूसरी पारी के दौरान हिट मैन ने तेजी से 20 गेंद पर 31 रन बनाकर भारत के लिए मैच पलटने का काम किया. यही नहीं, जब रोहित बेहतरीन रंग में दिख रहे थे तो उन्होंने खुद के विकेट की परवाह न करते हुए 100वां टेस्ट मैच खेल रहे चेतेश्वर पुजारा के विकेट की परवाह ही. 

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi


दरअसल, भारत की दूसरी पारी के दौरान रोहित रन आउट हुए. कप्तान रोहित ने पुजारा को दो रन लेने के लिए उकसा दिया था जिसका खामियाजा ये भुगतना पड़ा कि दोनों खिलाड़ी एक समय क्रीज के बीच में साथ में खडे थे. लेकिन यहां रोहित ने खुद के विकेट को पुजारा के लिए दान दे दिया और खुद रन आउट हो गए. हिट मैन चाहते तो वो वापस अपने क्रीज नॉन स्ट्राइक एंड पर जा सकते थे, लेकिन पुजारा को आता देख रोहित ने अपनी गलती मानी और खुद स्ट्राइक एंड की ओर बढ़ते चले गए और रन आउट हो गए. 

कप्तान रोहित का इस तरह से अपने साथी बल्लेबाज के लिए विकेट देना बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh Tweet) को भा गया है. रितेश ट्वीट कर रोहित की तारीफ की  और इसे एक अच्छे लीडर की क्वालिटी करार दिय है. एक्टर ने ट्वीट किया और लिखा, ''रोहित ने पुजारा के लिए जो किया वह एक एक अच्छे लीडरशिप को दर्शाता है.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बता दें कि पुजारा ने इसके बाद संभल कर बल्लेबाजी की और अंत तक नाबाद रहे. पुजारा ने 31 रन की नाबाद पारी खेलकर भारत को जीतच दिला दी. वैसे, अपने 100वें टेस्ट मैच में पहली पारी में पुजारा बिना खाता खोले पवेलियन लौटे थे. अब सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च से इंदौर में खेला जाएगा.