नई दिल्ली:
रोहित शर्मा अपने फ़ार्म के बेहतरीन दौर से गुजर रहे हैं। घरेलू या विदेशी दौरा उन पर कोई प्रतिकूल असर नहीं डाल रहा है। चाहे भारत में दक्षिण अफ़्रीका के साथ सीरीज़ रही हो या ऑस्ट्रेलिया दौरे की मौज़ूदा सीरीज़। वर्तमान सीरीज़ में ही रोहित ने पहले दोनों वन-डे मैचों में शतक ठोक दिया। इसके साथ ही रोहित के कुल 10 शतकों में पांच सिर्फ़ ऑस्ट्रलिया के ख़िलाफ़ हैं। लेकिन....लेकिन रुकिए.... पिछली तीन सीरीज़ के पहले मैच में रोहित ने शतक ठोंका, पर भारत मैच तो हारा ही, पूरी सीरीज़ भी हार गया।
दरअसल, दक्षिण-अफ़्रीका के साथ खेले टी-20 सीरीज़ के पहले मैच में रोहित ने 106 रनों की पारी खेली। भारत मैच तो हारा ही पूरी सीरीज़ भी गंवा बैठा।
दक्षिण-अफ़्रीका के साथ ही वन-डे सीरीज़ के पहले मैच में भी रोहित शर्मा ने 150 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली। यहां भी भारत मैच भी हारा और सीरीज़ भी....
मौजूदा ऑस्ट्रलियाई दौरे पर भी पहले मैच में रोहित ने जबरदस्त 171 रनों की शतकीय नाबाद पारी खेली। नतीज़ा फिर सिफ़र। भारत मैच तो हारा ही सीरीज भी गंवा बैठा।
अब आप इसको यही कहेंगे ना.... रोहित का गुड लक है भारत का बैड लक...
दरअसल, दक्षिण-अफ़्रीका के साथ खेले टी-20 सीरीज़ के पहले मैच में रोहित ने 106 रनों की पारी खेली। भारत मैच तो हारा ही पूरी सीरीज़ भी गंवा बैठा।
दक्षिण-अफ़्रीका के साथ ही वन-डे सीरीज़ के पहले मैच में भी रोहित शर्मा ने 150 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली। यहां भी भारत मैच भी हारा और सीरीज़ भी....
मौजूदा ऑस्ट्रलियाई दौरे पर भी पहले मैच में रोहित ने जबरदस्त 171 रनों की शतकीय नाबाद पारी खेली। नतीज़ा फिर सिफ़र। भारत मैच तो हारा ही सीरीज भी गंवा बैठा।
अब आप इसको यही कहेंगे ना.... रोहित का गुड लक है भारत का बैड लक...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं