
IPL 2020: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपनी वाइफ और बेटी के साथ यूएई (IPL in UAE) पहुंच गए हैं. बता दें कि आईपीएल प्रोटोकॉल के तहत खिलाड़ियों को क्वारंटाइन में रहना होगा. ऐसे में रोहित अपनी वाइफ के साथ होटल में रहकर फिटनेस के लिए वर्क आउट कर रहे हैं. रोहित ने ट्विटर पर वर्कआउट का वीडियो शेयर किया है.कैप्शन में रोहित ने लिखा है, 'एक साथ मजबूत'. हिट मैन के द्वारा शेयर की गई वीडियो पर चहल (Yuzvebdra Chahal) ने चुटकी ली और कमेंट करके लिखा, इस बार भाभी के साथ ओपनिंग करनी है क्या भईया'. आईपीेल में शामिल खिलाड़ी 6 दिन के क्वारंटाइन में रहने के बाद अभ्यास सत्र में हिस्सा ले सकते हैं.
आईपीएल के इतिहास में मंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम सबसे सफल टीम हैं. रोहित की कप्तानी में मुंबई ने 4 बार आईपीएल का खिताब जीता है. चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और मुंबई के बीच आईपीएल 2020 का पहला मैच होने की संभावना है.
Stronger together pic.twitter.com/fMlGiRWoHG
— Rohit Sharma (@ImRo45) August 25, 2020
पिछले साल मुंबई ने चेन्नई को हराकर चौथी बार आईपीएल का खिताब जीतने का कमाल कर दिखाया था. रोहित शर्मा इस समय आईपीएल के सबसे सफल कप्तान हैं. रोहित आईपीएल में 188 मैच खेले है और इस दौरान 4,898 रन बना पाने में सफल रहे हैं.
#Chahal pic.twitter.com/M3oMpFrQZA
— Vishal Bhagat (@VishalSports123) August 25, 2020
आईपीएल 2020 का आगाज 19 सितंबर से होगा और फाइनल 10 नवंबर को खेला जाएगा. कोरोना वायरस के कारण ही IPL इस बार यूएई में खेला जा रहा है. यूएई में दूसरी बार आईपीएल के मैच खेले जाएंगे. इससे पहले 2014 में आईपीएल के मैच यूएई में खेले गए थे.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं