विज्ञापन
This Article is From Apr 03, 2017

क्रिकेटर रोहित शर्मा ने किया खुलासा, वह भयभीत और हताश हो गए थे, जानिए क्यों...

क्रिकेटर रोहित शर्मा ने किया खुलासा, वह भयभीत और हताश हो गए थे, जानिए क्यों...
रोहित शर्मा को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में हाथ में भी चोट लगी थी (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
रोहित शर्मा विशाखापटनम वनडे में चोटिल हुए थे
इसके लिए उन्हें सर्जरी से गुजरना पड़ा
पांच माह बाद रोहित क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं
मुंबई: टीम इंडिया के विस्फोटक वनडे ओपनर रोहित शर्मा लंबे समय से क्रिकेट से बाहर रहे हैं. अब आईपीएल में वह वापसी करने जा रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हुए रोहित शर्मा के लिए पिछले पांच माह काफी संघर्षभरे रहे हैं. उन्हें जांघ की मांसपेशियों की सर्जरी करानी पड़ी और वापसी के लिए इंतजार करना पड़ा. आईपीएल में भी उनकी वापसी को लेकर थोड़ा संदेह था, जिसे पिछले दिनों ही बीसीसीआई ने क्लियर कर दिया था और अब वह अपनी टीम मुंबई इंडियन्स के लिए खेल पाएंगे. रोहित शर्मा ने अब खुलासा है कि वह काफी डरे हुए और हताश थे.

रोहित शर्मा अब मैदान पर वापसी करने को लेकर उत्सुक हैं. राइजिंग पुणे सुपरजाइंट के खिलाफ छह अप्रैल को होने वाले मुंबई इंडियन्स के पहले मैच से पूर्व अपनी पहली प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने अपने डर और हताशा के बारे में खुलकर बात की. साथ ही हाल ही में खत्म हुई भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज पर भी राय रखी.

रन लेते समय काफी तेज आवाज आई और...
रोहित ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मैं डर गया था, मेरे साथ ऐसा कभी नहीं हुआ था. रन लेने के दौरान मैंने काफी तेज आवाज सुनी. मैंने एमआरआई कराया लेकिन समय बीतने के साथ हमने काफी डॉक्टरों के साथ संपर्क किया और (भारतीय टीम के फिजियो) पैट्रिक फरहार्ट से भी बात की. उन सभी ने भरोसा दिलाया कि यह बड़ी समस्या नहीं है और छोटी चोट है. मैं काफी सहजता से इस प्रक्रिया से गुजरा.’

हालांकि रोहित शर्मा ने इस बात से इंकार कर दिया कि यह चोट उनके करियर को झटका है. उन्होंने यह भी कहा कि वह वापसी को लेकर बेताब हैं और रेस्ट के दौरान काफी हताश रहे.

रोहित ने कहा, ‘मैं लंबे समय तक बाहर रहा, असल में पांच महीने से अधिक. मैं मैदान पर वापसी को लेकर बेताब हूं. मैं काफी मैचों से चूक गया लेकिन जब चोट लगती है तो यह खिलाड़ी के करियर का हिस्सा होता है. मैं पीछे मुड़कर नहीं देख रहा और सत्र की अच्छी शुरुआत करना चाहता हूं.’

उन्होंने कहा, ‘मैं सिर्फ 29 साल का हूं. पांच महीने क्रिकेट से चूका इतना बुरा नहीं है. यह चीजें भविष्य में भी होंगी. अपने करियर में आप मैचों से चूकते हो. ऐसा पहले भी हुआ है और अब यह हैरानीभरा नहीं है.’

पिछली सीरीजों में सबसे बेहतरीन...
रोहित शर्मा ने टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज को पिछले समय में खेली गई चार सीरीजों में सबसे बेहतरीन करार दिया.

रोहित ने आगे कहा, ‘ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के खिलाफ हुई अंतिम सीरीज घरेलू मैदान पर हुई तीन-चार सीरीजों में सर्वश्रेष्ठ थी क्योंकि पहले टेस्ट से ही इसमें प्रतिस्पर्धा रही. पहला टेस्ट गंवाना और फिर वापसी करते हुए दो टेस्ट मैच जीतकर सीरीज 2-1 से अपने नाम करना शानदार (भारत का) प्रयास था.’

इस बल्लेबाज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला था, फिर वह विजाग में कीवी टीम के खिलाफ वनडे मैच में चोटिल हो गये थे जिसके कारण वह पूरे टेस्ट सत्र में नहीं खेल पाया था.उन्होंने कहा कि इस सीरीज की सबसे बढ़िया बात यह रही कि अलग अलग खिलाड़ियों ने खाली स्थान को भरा और अच्छा प्रदर्शन किया.

उन्होंने कहा, ‘यह सीरीज एक खिलाड़ी के बारे में नहीं रही, इसमें काफी खिलाड़ियों ने अलग अलग मौकों पर प्रदर्शन किया.उन्होंने चुनौती स्वीकार करते हुए प्रदर्शन किया, इसलिये यह सीरीज सर्वश्रेष्ठ रही .विकेट आसान नहीं था और बल्लेबाजों के लिये चुनौतीपूर्ण था. बाहर बैठकर इसे देखना शानदार था.’
(इनपुट भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com