विज्ञापन

चैंपियंस ट्रॉफी के आगाज के पहले पाकिस्तान जा सकते हैं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा? ये रही बड़ी वजह

Rohit Sharma, क्या आधिकारिक फोटोशूट के लिए रोहित शर्मा पाकिस्तान जाएंगे. इसको लेकर अब एक और बहस छिड़ गई है.

चैंपियंस ट्रॉफी के आगाज के पहले पाकिस्तान जा सकते हैं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा? ये रही बड़ी वजह
Rohit Sharma, Champions Trophy 2025

ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शुरू होने के साथ ही सभी की निगाहें भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma in Champions Trophy 2025) पर टिकी हैं. क्या वो इवेंट से पहले आधिकारिक फोटोशूट के लिए पाकिस्तान जाएंगे?  रिपोर्ट के अनुसार, ऐसा लगता है कि रोहित शर्मा फोटो शूट के लिए पाकिस्तान जा सकते हैं .हालांकि यह अभी कंफर्म नहीं है. दरअसल, ICC इवेंट की परंपरा के अनुसार, टूर्नामेंट शुरू होने से पहले मेजबान देश में भाग लेने वाली सभी टीमों के कप्तानों के साथ एक फोटोशूट और प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाती है. इस बार चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में होने वाला है. इसलिए इस बात की पूरी संभावना बन रही है कि रोहित शर्मा, अन्य टीम के कप्तानों के साथ इस इवेंट के लिए पाकिस्तान जा सकते हैं. 

फोटोशूट के लिए पाकिस्तान नहीं गए तो क्या है आईसीसी के पास विकल्प

अगर रोहित शर्मा पाकिस्तान में फोटोशूट में शामिल नहीं हो पाते हैं, तो ICC के लिए दूसरे विकल्प को भी देख सकता है जिसके तहत इवेंट को दुबई में स्थानांतरित कर दिया जा सकता है. जहां भारत को अपने सभी मैच खेलने हैं. या तो इसके अलावा रोहित वीडियो कॉल के जरिए पाकिस्तान के इवेंट में शिरकत कर सकते हैं. यह देखना काफी दिलचस्प होने वाला है. अब ये देखना है कि इस बारे में बीसीसीआई क्या रूख अपनाती है. 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पूरा शेड्यूल (ICC Men's Champions Trophy 2025 Fixtures, Schedule)

तारीख मैचग्रुप/स्टेजसमयवेन्यू
19 फरवरी, बुधवारपाकिस्तान vs न्यूजीलैंडग्रुपAदोपहर 2:30 बजेनेशनल स्टेडियम, कराची
20 फरवरी, गुरूवारभारत vs बांग्लादेशग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
21 फरवरी, शुक्रवारअफ़ग़ानिस्तान vs साउथ अफ्रीकाग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेनेशनल स्टेडियम, कराची
22 फरवरी, शनिवारऑस्ट्रेलिया vs  इंग्लैंडग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
23 फरवरी, रविवारभारत vs पाकिस्तानग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
24 फरवरी, सोमवारबांग्लादेश vs  न्यूजीलैंडग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेरावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
25 फरवरी, मंगलवारऑस्ट्रेलिया vs  साउथ अफ़्रीकाग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेरावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
26 फरवरी, बुधवारअफगानिस्तान vs  इंग्लैंड    ग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
27 फरवरी, गुरूवारपाकिस्तान vs  बांग्लादेशग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेरावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
28 फरवरी, शुक्रवारऑस्ट्रेलिया vs  अफगानिस्तानग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
1 मार्च, शनिवारइंग्लैंड vs साउथ अफ्रीकाग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेनेशनल स्टेडियम, कराची
2 मार्च, रविवार         भारत vs  न्यूजीलैंडग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
4 मार्च, मंगलवारसेमीफाइनल 1दोपहर 2:30 बजेदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
5 मार्च, बुधवार    सेमीफाइनल 2दोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
9 मार्च, रविवारफाइनलदोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर/दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: