साल 2023 में वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा ने जिस तरह से बल्लेबाजी कि उसने सेलेक्टर्स को मजबूर किया कि उन्हें अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में शामिल किया जाए. हुआ भी यही और भारत ने रोहित शर्मा की अगुवाई में 13 साल बाद आईसीसी खिताब का सूखा खत्म किया.
रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन किया, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया को 0-3 की हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिए चीजें जिस तेजी से बदली है किसी ने शायद ही उसकी कल्पना की हो.
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि अगर भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में नहीं पहुंचती है तो रोहित समेत कई सीनियर खिलाड़ियों को संन्यास लेना पड़ा सकता है.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम अभी 1-2 से पीछे है और उसकी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को मेलबर्न की हार ने करारा झटका दिया है.
रोहित शर्मा इस सीरीज में बुरी तरह फ्लॉप हुए हैं. रोहित शर्मा ने तीन मैचों में सिर्फ 31 रन बनाए हैं, जबकि जसप्रीत बुमराह ने 30 विकेट लिए हैं. यह बताता है कि रोहित किस कदर फ्लॉप हुए हैं.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भले ही व्हाइट बॉल के बेहतर खिलाड़ी हो, लेकिन रेड बॉल क्रिकेट में उनका हालिया प्रदर्शन कई सवालों को जन्म देता है.
इसके अलावा कई दिग्गजों की राय भी है कि रोहित शर्मा को अपने भविष्य को लेकर सोचना चाहिए. वहीं अब एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रोहित शर्मा ने अपने भविष्य को लेकर सोच लिया है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में दावा है कि बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों और चयनकर्ताओं के साथ रिटायरमेंट को लेकर बातचीत की सुगबुगाहट है, लेकिन समझा जाता है कि रोहित ने पहले ही अपना मन बना लिया है.
हालांकि, रोहित का संन्यास कब और कहां घोषणा होगी, यह किसी को भी अनुमान हो सकता है, लेकिन यह बेहद असंभव है कि भारतीय कप्तान बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद भी अपने पद पर बने रहेंगे.
रोहित निस्संदेह चयनकर्ताओं को मनाना चाहेंगे कि वे उन्हें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए रहने दें, अगर भारत वहां पहुंचता है. हालांकि, अगर वे ऐसा नहीं करते हैं, तो सिडनी रोहित का आखिरी टेस्ट होगा. रिपोर्ट की मानें तो चयनकर्ता जानते हैं कि आगे क्या होने वाला है.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: "वह एक महान..." ऋषभ पंत के समर्थन में आए संजय मांजरेकर, बड़ा बयान देकर मचाई सनसनी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं