यह भी पढ़ें: IND VS SA: 'कुछ ऐसे' विराट कोहली ने इन तीन दिग्गजों को दी 'डबल पटखनी'
Rohit sharma will play 3rd test match in only 2 condition.
— Mycricweb (@mycricweb) January 14, 2018
1. If rohit tells virat that this is my last test match
2. If rohit play a match winning knock in 2nd innings #SAvIND #INDvSA #SAvsIND rt if you agree
To all Rohit Sharma fans.
— Ravishankar V (@RaviVeeraghanta) January 14, 2018
Face the fact that he is an overrated flat track bully.
And to all Kohli critics.
Determination wins over talent.
Every day!
Every Time!
Every Which way!
विदेशी पिचों पर रहाणे के बेहतर रिकॉर्ड देखकर हर कोई सोच रहा था कि सेंचुरियन में रहाणे को मौका मिलेगा. लेकिन उन्हें इस बार भी मौका नहीं मिला. रोहित शर्मा पहले इनिंग में फिर से रन बनाने में नाकाम साबित हुए.रोहित ने सिर्फ 10 रन बनाए. साउथ अफ्रीकी पेसर रबाडा ने उनको पवेलियन की राह दिखाई. रोहित शर्मा के आउट होते ही वो ट्रोल्स के निशाने पर आ गए.ट्रोल्स का कहना है कि बार-बार मौका मिलने के बाद भी रोहित शर्मा रन नहीं बना रहे हैं, जबकि रहाणे जैसे बल्लेबाज को बाहर बिठाया गया है.
Plz give me 4 innings, i can score more than Rohit Sharma with better strike rates...#deal
— Janak Desai (@jnd583) January 14, 2018
यह भी पढ़ें: IND VS SA: 'इस खास मामले' में रोहित शर्मा बन गए सबसे फिसड्डी !
अजिंक्या रहाणे अपने शांत स्वाभाव के लिए जाने जाते हैं. रहाणे ने मेलबर्न, कोलंबो, वेलिंगटन, किंग्सटन और लॉर्डस जैसी तेज पिचों पर शतक बनाए हैं. उनका विदेशों में रिकॉर्ड भी शानदार रहा है. रहाणे ने 53.44 की बल्लेबाजी औसत से विदेशों में रन बनाए हैं, जबकि रोहित शर्मा 24.55 के साधारण औसत से विदेशों में रन बनाते हैं.
Rahane in place of Rohit sharma for next test is must. NECESSARY not CHOICE anymore. #IndvsSA
— mourya kashyap (@KashyapMourya) January 14, 2018
यह भी पढ़ें: पृथ्वी शॉ : जब सिर्फ 14 साल की उम्र में मिला 36 लाख का करार..जानिए 5 अहम बातें
कप्तान कोहली ने रहाणे को ही नहीं बल्कि भारतीय पेसर भुवनेश्वर कुमार को भी सेंचुरियन टेस्ट से बाहर रखा. भुवनेशवर कुमार ने न्यूलैंड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 6 विकेट निकाले थे. लेकिन सेंचुरियन टेस्ट में टॉस के बाद कप्तान कोहली ने दलील दी कि हमें अधिक पेस और बाउंस की जरूरत है, जो इशांत शर्मा दे सकते हैं.
I've been one of the biggest Rohit Sharma supporter but he's just not good enough for test cricket outside India. He keeps missing the changes given to him. Rahane deserves to play ahead of him. #SAvIND
— Deepak K (@Lord_Dothraki) January 14, 2018
VIDEO: ग्रीन टॉप विकेट पर मुश्किल में हैं भारतीय बल्लेबाज: सुनील गावस्कर
बता दें कि सेंचुरियन टेस्ट में भारत ने तीन बदलाव किए हैं. भारतीय टीम में केएल राहुल, पार्थिव पटेल और इशांत शर्मा को शामिल किया है, जबकि शिखर धवन, रिद्धिमान साहा और भुवनेश्वर कुमार को बाहर बैठना पड़ा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं