विज्ञापन
This Article is From Jan 12, 2024

IND vs AFG: 'हम यह चाहते हैं कि...', T20 WC से पहले रोहित शर्मा ने कर दिया बड़ा ऐलान, विरोधी टीमों में मची हलचल

Rohit Sharma: टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने विश्व कप की प्लानिंग को लेकर कहीं ना कहीं इशारों में ही ये बता दिया है की टीम के तौर पर कप्तान को क्या उम्मीदें हैं

IND vs AFG: 'हम यह चाहते हैं कि...', T20 WC से पहले रोहित शर्मा ने कर दिया बड़ा ऐलान, विरोधी टीमों में मची हलचल
Rohit Sharma on Win Over Afghanistan

Rohit Sharma: पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबले में अफगानिस्तान पर छह विकेट की आसान जीत से तीन मैच की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनायी. अनुभवी मोहम्मद नबी और युवा अजमतुल्लाह ओमरजई के बीच 43 गेंद में 68 रन की साझेदारी से अफगानिस्तान ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद पांच विकेट पर 158 रन बनाये, लेकिन यह लक्ष्य इतना बड़ा नहीं था और भारत ने 17.3 ओवर में चार विकेट पर 159 रन बनाकर जीत हासिल की. एशियाई खेलों के बाद अपना पहला टी20 खेल रहे दूबे और तिलक वर्मा (22 गेंद में 26 रन) ने तीसरे विकेट के लिए 29 गेंद में 44 रन जोड़े जिससे भारत ने चार ओवर में सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवाने के बावजूद लय हासिल की.

जीत के बाद रोहित शर्मा ने कहा 

सब कुछ आपके अनुसार नहीं होगा. हमने मैच जीत लिया, ये ज़्यादा महत्वपूर्ण है. मैं चाहता था कि गिल आगे बढ़ें. दुर्भाग्य से एक बहुत अच्छी छोटी पारी खेलने के बाद आउट हो गए. बहुत सारी सकारात्मकताएं. (Rohit Sharma on Shivam Dube) शिवम दुबे, जितेश ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, तिलक ने भी और फिर रिंकू भी अच्छी फॉर्म में हैं. हम अलग-अलग चीजें आजमाते रहना चाहते हैं. अपने गेंदबाजों को खेल की विभिन्न परिस्थितियों में गेंदबाजी करने का प्रयास करें, जैसा कि आपने आज देखा, वाशी ने 19वां ओवर फेंका.

हम उन क्षेत्रों में खुद को चुनौती देना चाहते हैं जिनमें हम थोड़े असहज हैं और गेंदबाज इसके आदी नहीं हैं. हम ऐसा प्रयास करना और करना चाहते हैं. उन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए, हम जो भी संभव होगा वह करने की कोशिश करेंगे लेकिन खेल की कीमत पर नहीं. हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हम शीर्ष पर आएं और अच्छा खेल खेलें. कुल मिलाकर आज का दिन हमारे लिए अच्छा रहा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com