
Rohit Sharma on Win vs AFG Super-8 T20 WC 2024: सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के अर्धशतक के बाद जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी से भारत ने आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर आठ के ग्रुप एक मैच में अफगानिस्तान को 47 रन से हराकर जीत से आगाज किया है. भारत के 182 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की टीम बुमराह (सात रन पर तीन विकेट), अर्शदीप सिंह (36 रन पर तीन विकेट) और कुलदीप यादव (32 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने 20 ओवर में 134 रन पर सिमट गई. रविंद्र जडेजा (20 रन पर एक विकेट) और अक्षर पटेल (15 रन पर एक विकेट) ने एक-एक विकेट चटकाया.
A 47-run victory in Barbados 🥳🏖️#TeamIndia kick off their Super 8 stage with a brilliant win against Afghanistan 👏👏
— BCCI (@BCCI) June 20, 2024
📸 ICC
Scorecard ▶️ https://t.co/xtWkPFaJhD#T20WorldCup | #AFGvIND pic.twitter.com/qG8F3XJWeZ
अफगानिस्तान के खिलाफ जीत पर रोहित ने कहा
पिछले दो सालों में हम यहाँ आए हैं और कुछ टी20 मैच खेले हैं. हमने थोड़ी अच्छी योजना बनाई. हमने जो परिस्थितियाँ मिली उनके हिसाब से खुद को ढाल लिया है. हम जानते थे कि हमारी बेहतरीन गेंदबाजी लाइनअप इस मैच को बचा लेगी. हर कोई आकर अपना काम कर रहा था. यही वह चीज है जिसके बारे में हम बात करते रहते हैं. सूर्या और हार्दिक (Rohit Sharma on Suryakumar Yadav and Hardik Pandya) की साझेदारी अंत में अच्छी रही. हम जानते हैं कि बुमराह हमारे लिए क्या कर सकते हैं. हमारे लिए उनका समझदारी से इस्तेमाल करना ज़रूरी है. वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो जिम्मेदारी लेने के लिए भी तैयार रहते हैं. वह जहाँ भी खेलते हैं, हमेशा जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार रहते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं