विज्ञापन
This Article is From Aug 14, 2016

खेल भावना के खिलाफ जाने पर डैरेन ब्रावो और रोहित शर्मा पर लगा जुर्माना

खेल भावना के खिलाफ जाने पर डैरेन ब्रावो और रोहित शर्मा पर लगा जुर्माना
रोहित शर्मा (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: वेस्ट इंडीज़ के डैरेन ब्रावो और भारत के रोहित शर्मा पर आईसीसी ने कोड ऑफ़ कंडक्ट तोड़ने के लिए जुर्माना लगाया है. दोनों को आईसीसी के नियम लेवल 1 को तोड़ने का दोषी मानते हुए उनकी मैच फ़ीस का 15 प्रतिशत काट लिया है.

सेंट लूसिया में खेले गए मौजूदा सीरीज़ के तीसरे टेस्ट मैच के आख़िरी दिन ब्रावो और शर्मा ने अंपायर के कई बार मना करने के बाद भी एक-दूसरे पर कमेंट्स किए. फ़ील्ड अंपायर ने कई बार दोनों खिलाड़ियों से खेल भावना से खेलने की अपील की, लेकिन दोनों खिलाड़ी बात को अनसुना कर एक-दूसरे से टकराते रहे.

मैच ख़त्म होने के बाद मैच रेफ़री रंजन मदुगले ने दोनों खिलाड़ियों की मैच फ़ीस से 15 फ़ीसदी रकम काटने का आदेश दिया. ब्रावो और शर्मा ने अपनी ग़लती मान ली, जिसकी वजह से आईसीसी ने कम जुर्माना लगाया और सुनवाई की ज़रूरत नहीं समझी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वेस्ट इंडीज़, डैरेन ब्रावो, भारत, रोहित शर्मा, आईसीसी, Rohit Sharma, Darren Bravo, Verbal Volleys, ICC, West Indies, Team India