
Rohit Sharma: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी. टीम इंडिया की धमाकेदार शुरुआत में रोहित शर्मा का धमाकेदार अंदाज़ दिखा. रोहित शर्मा ने अपने घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ चौके छक्कों की बरसात कर दी लेकिन अर्धशतक पूरा करने से चूक गए. रोहित अब तक अपने घरेलू मैदान यानि की वानखेड़े स्टेडियम में वनडे मुकाबले में शतक (Rohit Sharma ODI century at Wankhede) ना लगा पाने का मलाल दूर कर सकते थे लेकिन ऐसा नहीं कर पाए और 47 की पारी खेल कर उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा. रोहित ने 162.07 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए चार चौके और चार छक्के लगाए. इसके साथ ही रोहित शर्मा के अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के कई ऐसे दिग्गज रहे हैं जो अपने पूरे करियर के दौरान वानखेड़े के मैदान पर वनडे में शतक नहीं बना सके. आज इस मौके को ना भुना पाने की वजह से वो निराश जरूर होंगे.
Well played, Rohit Sharma....!!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 15, 2023
47 runs from just 29 balls in a semi final against Boult, Southee combo - one of the finest knock in this World Cup. pic.twitter.com/9BmAJO1QaZ
Rohit Sharma's last 21 innings in World Cups:
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 15, 2023
137(126), 34(48), 122*(144), 57(70), 140(113), 1(10), 18(23), 102(109), 104(92), 103(94), 1(4), 0(6), 131(84), 86(63), 48(40), 46(40), 87(101), 4(2), 40(24), 61(54) & 47(29) pic.twitter.com/OlXWe2QXg7
Rohit Sharma's strike rate in 2023 World Cup Semi-Final is 162.07
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 15, 2023
- The madness. 🫡 pic.twitter.com/hHQBMFiqsU
THE GOAT IN WORLD CUPS. 🐐 pic.twitter.com/0lD7BtD0Rf
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 15, 2023
रोहित शर्मा ने इस विश्व कप में 10 मुकाबलों में कुल 550 रन बनाकर टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की लिस्ट में चार नंबर पर हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं