
Riyan Parag on his Performance: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम ने शानदार बल्लेबाजी की और 45 गेंद पर 84 रन की नाबाद पारी खेली. अपनी पारी में पराग ने 7 चौके और 6 छक्के लगाए. राजस्थान की जीत में पराग की पारी अहम रही, यही कारण रहा कि रियान पराग (Riyan Parag Player of The match) को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. वहीं, अपनी पारी को लेकर पराग ने बड़ा खुलासा किया है. रियान पराग ने अपनी पारी को लेकर कहा कि, "माँ यहाँ हैं, उन्होंनेम मेरा संघर्ष देखा है, पिछले 3-4 सालों में, "मुझे पता है कि मेरी अपने बारे में क्या राय है.. चाहे मुझे शून्य मिले या नहीं, यह नहीं बदलता है. मैंने बहुत मेहनत की है , पिछले 3 दिनों से मैं बिस्तर पर था, मैं दर्दनिवारक दवाएं ले रहा था, मैं आज उठा तो ठीक महसूस कर रहा था. "
बता दें कि इससे पहले रियान पराग (Riyan Parag) ने लखनऊ के खिलाफ मैच में भी शानदार बल्लेबाजी की थी और 29 गेंदों पर 43 रन बनाए थे. अब दिल्ली के खिलाफ मैच में 84 रन की पारी खेलकर धमाका कर दिया. बता दें कि अबतक दो मैच में पराग ने अपनी बल्लेबाजी से दिखा दिया है कि राजस्थान फ्रेंचाइजी ने उनके ऊपर निवेश करके कोई गलती नहीं की है. इस सीजन में पराग अच्छी लय में नजर आ रहे हैं.
पिछले सीजन की बात की जाए तो रियान ने 7 पारियों में 78 रन बनाए थे. 2022 के आईपीएल में उनके नाम सिर्फ 183 रन दर्ज थे. 2021 आईपीएल में पराग ने 10 पारियों में 93 रन बनाए थे. अब इस सीजन में पराग ने अच्छी शुरूआत की है तो अब देखना होगा कि आगे आने वाले मैचों में पराग इस परफॉर्मेंस को बरकरार रख पाते हैं या नहीं .(Riyan Parag on his performence)
मैच की बात करें तो राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 185 रन बनाने के बाद दिल्ली की पारी को पांच विकेट पर 173 रन पर रोक दिया, मौजूदा आईपीएल सत्र में यह नौ मैचों में घरेलू टीम की नौवीं जीत है. राजस्थान के लिए यह दो मैचों में दूसरी जीत है जबकि दिल्ली की यह लगातार दूसरी हार है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं