विज्ञापन

IND vs AUS: ऋषभ पंत ने रचा इतिहास, 41 टेस्ट मैच में ही ऐसा महारिकॉर्ड बनाकर मचाया तहलका, विश्व क्रिकेट भी चौंका

Rishabh Pant record in Test as wicket keeper, भारतीय विकेटकीपर पंत ने एक बड़ा कारनामा अपने टेस्ट करियर में कर दिया. पंत बतौर विकेटकीपर टेस्ट में ..

IND vs AUS: ऋषभ पंत ने रचा इतिहास, 41 टेस्ट मैच में ही ऐसा महारिकॉर्ड बनाकर मचाया तहलका, विश्व क्रिकेट भी चौंका
Rishabh Pant record in Test as wicket keeper

Rishabh Pant record in Test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच (IND vs AUS, 3rd Test) में जैसे ही ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने उस्मान ख्वाजा का कैच लपका वैसे ही भारतीय विकेटकीपर ने एक बड़ा कारनामा अपने टेस्ट करियर में कर दिया. पंत बतौर विकेटकीपर टेस्ट में 150 डिसमिसल पूरा करने वाले भारत के तीसरे विकेटकीपर बन गए हैं. उनसे पहले ऐसा कारनामा धोनी (MS Dhoni) और सैयद किरमानी ने किया है. भारतीय क्रिकेट में कई सारे विकेटकीपर आए हैं लेकिन पंत ने उन सभी को पीछे छोड़ दिया है. उनसे आगे सिर्फ धोनी और सैयद किरमानी हैं. डिसमिसल  धोनी ने किया है. धोनी के नाम 294 डिसमिसल दर्ज है. वहीं, सैयद किरमानी के नाम 198 डिसमिसल  दर्ज है. अब पंत ने अपने 41वें टेस्ट में ही 150 डिसमिसल  पूरे कर लिए हैं.

वहीं, तीसरे टेस्ट मैच की बात करें तो भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले दिन बारिश की वजह से केवल 13.2 ओवर का ही खेल हो पाया था. वहीं, दूसरे दिन लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में 104 रन 3 विकेट पर बना लिए थे. 

काफी कम समय में ऋषभ पंत का जलवा

इंटरनेशनल क्रिकेट के रिकॉर्ड की बात की जाए तो पंत ने अबतक ये खबर लिखे जाने तक 222 डिसमिसल करने में सफता हासिल की है. वहीं, धोनी के नाम 538 मैचों की 608 पारियों में 829 डिसमिसल करने का कमाल किया है. वहीं, नयन मोंगिया ने 184 मैचों की 216 पारियों के बाद कुल 261 डिसमिसल करने में सफल रहे थेत. इसके अलावा किरमानी ने 137 इंटरनेशनल मैचों की 199 पारियों में 234 डिसमिसल करने का कमाल किया था. 

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: हवा हवाई कैच लेकर विराट कोहली ने मनाया जमकर जश्न, क्राउड को किया शांत रहने का इशारा, Video

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: