विज्ञापन

IND vs AUS: हवा हवाई कैच लेकर विराट कोहली ने मनाया जमकर जश्न, क्राउड को शांत रहने का इशारा कर मचाया बवाल, Video

Virat Kohli catch viral, IND vs AUS, सोशल मीडिया पर कोहली के इस अंदाज को लेकर फैन्स रिएक्ट कर रहे हैं. मैच में लाबुशेन ने 12 रन बनाकर आउट हुए. 

IND vs AUS: हवा हवाई कैच लेकर विराट कोहली ने मनाया जमकर जश्न, क्राउड को शांत रहने का इशारा कर मचाया बवाल, Video
Virat kohli catch viral

Virat Kohli with his vintage celebration viral:  विराट कोहली (Virat Kohli) एक बार फिर अपने पुराने अंदाज में नजर आए हैं. इस बार कोहली ने मार्नस लाबुशेन का कैच लेकर जिस अंदाज में जश्न मनाया है वह सोशल मीडिया पर वायरल है. कोहली ने स्लिप में हवा हवाई कैच को लपक कर अपने जोशिले अंदाज में जश्न मनाया और फिर क्राउड की ओर देखकर उन्हें चुप रहने का इशारा किया. कोहली का यह पुराना अंदाज फैन्स को खूब पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया पर कोहली के इस अंदाज को लेकर फैन्स रिएक्ट कर रहे हैं. मैच में लाबुशेन ने 12 रन बनाकर आउट हुए. 

लहराती हुई गेंद पर मात खा गए लाबुशेन

नीतीश रेड्डी ने लाबुशेन को ऑफ स्टंप की लाइन पर लहराती हुई गेंद फेंकी, जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कवर ड्राइव मारने की कोशिश की, गेंद ने बल्ले का किनारा लिया और कोहली के पास स्लिप में कैच चली गई. विराट कोहली ने हवा में उछलकर एक शानदार कैच लपककर लाबुशेन की पारी का अंत कर दिया. रेड्डी ने ललचाई हुई गेंद फेंकी थी जिसमें लाबुशेन फंस गए और काफी दूर से बल्ला चलाया जिसके कारण स्लिप में कैच कर लिए गए. 

भारतीय गेंदबाजों ने बरपाया कहर

भारतीय गेंदबाजों ने अबतक शानदार गेंदबाजी की है. दूसरे दिन बुमराह ने अपनी खतरनाक गेंदबाजी से विरोधी ओपनर्स बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा दी. बुमराह के अलावा सिराज और नीतीश रेड्डी ने भी अच्छी गेंदबाजी की है और बुमराह का बराबर साथ दिया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: