विज्ञापन

'पहले मार रहा है...', सिराज की जोरदार बाउंसर बशीर के कनपटी पर लगी तो पंत ने कुछ इस तरह से लिए मजे, VIDEO

Rishabh Pant Funny Comment Caught On Stump Mic.: एक तीखी बाउंसर शोएब बशीर के सिर पर लगने के बाद जब मोहम्मद सिराज ने उनसे माफी मांगी तो ऋषभ पंत ने मजेदार तरीके से रिएक्शन दिया.

'पहले मार रहा है...', सिराज की जोरदार बाउंसर बशीर के कनपटी पर लगी तो पंत ने कुछ इस तरह से लिए मजे, VIDEO
ऋषभ पंत का मजेदार कमेंट स्टंप माइक में हुआ कैद
  • मोहम्मद सिराज ने दूसरे टेस्ट में प्रभावशाली गेंदबाजी की और विपक्षी बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा ली.
  • एजबेस्टन में उनके इनस्विंग और आउटस्विंग से बल्लेबाजों को काफी परेशानी हुई.
  • सिराज की तेज बाउंसर ने शोएब बशीर को हैरान किया, गेंद सीधे सिर पर लगी.
  • बशीर ने सिराज की गेंद पर बिना खाता खोले बोल्ड होकर पवेलियन लौटे.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Rishabh Pant Funny Comment Caught On Stump Mic.: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में जरूर मोहम्मद सिराज थोड़े कुंद नजर आए थे. मगर दूसरे टेस्ट मुकाबले में कहर बरपाती गेंदबाजी करते हुए उन्होंने सबको अपना दीवाना बना दिया है. एजबेस्टन में उन्होंने विपक्षी बल्लेबाजों की सभी तरह से कड़ी परीक्षा ली है. मैच के दौरान उन्हें इनस्विंग और आउटस्विंग से लगातार विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान करते हुए देखा जा रहा है. यही नहीं उन्होंने अपनी तीखी बाउंसर से भी विपक्षी टीम को हैरान किया है. starsportsindia की तरफ से इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया गया है. जिसमें देखा जा सकता है कि उनकी तेज तर्रार एक बाउंसर पर विपक्षी टीम के निचले क्रम के बल्लेबाज शोएब बशीर पूरी तरह से हैरान रह गए. इस दौरान गेंद सीधे उनके सिर से जा टकराई. सुखद भरी खबर यह रही कि उन्होंने हेलमेट पहन रखा था. नहीं तो बड़ी दुर्घटना घट सकती थी.

पंत का मजेदार कमेंट

इसके बाद टीम इंडिया के सदाबहार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने जो कहा, उसे सुन वहां उपस्थित हर कोई हंसने पर मजबूर हो गया. वीडियो में पंत को कहते हुए सुना जा सकता है, 'पहले मार रहा है फिर बोल रहा है.'

दरअसल, पंत ने यह बात तब बोली जब गेंद बशीर के सिर पर लगने के बाद सिराज ने उनसे माफी मांगी. यही बात हंसमुख पंत के दिमाग में घुस गई. उन्होंने बिना लेट किए सिराज को सुना दिया. जिसके बाद उनके सभी साथी खिलाड़ी हंसने पर मजबूर हो गए.

बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर पाए शोएब बशीर

बात करें बल्लेबाजी में बशीर के प्रदर्शन के बारे में तो पहली पारी में वह अपनी टीम के लिए कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. सबसे निचले पायदान पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने कुल दो गेंदों का सामना किया. इस बीच बिना खाता खोले सिराज की गेंद पर बोल्ड हुए.

यह भी पढ़ें- VIDEO: आकाश दीप ने बेईमानी से जो रूट को किया आउट? जानें क्या कहता है MCC का नियम 21.5.1

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com