India vs Bangladesh, Warm-up T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मुख्य मुकाबलों से पहले अपनी तैयारियों को जांचने के लिए भारत और बांग्लादेश के बीच शनिवार (01 जून) को वार्म अप मैच खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए 60 रन से बड़ी जीत हासिल करने में कामयाब रही. मैच के दौरान ब्लू टीम के कुछ खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से सबको चौंकाने में कामयाब रहे. वहीं कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन वार्म अप मैच के दौरान निराशाजनक रहा. ऐसे में बात करें किस खिलाड़ी का वार्म अप मैच में जलवा दिखने को मिला. वहीं कौन खिलाड़ी फ्लॉप रहा, तो वह इस प्रकार है-
बल्लेबाजी में चमके पंत और पंड्यावार्म अप मैच में टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या का बल्ला जमकर चला. इन दोनों बल्लेबाजों के बदौलत भारतीय टीम 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाने में कामयाब रही. टीम के लिए पंत ने तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों का सामना किया. इस बीच 165.62 की स्ट्राइक रेट से 53 रन बनाकर रिटायर्ड आउट हुए. उनकी इस उम्दा पारी में कुल 4 चौके एवं 4 बेहतरीन छक्के देखने को मिले.
वहीं निचले क्रम पर हार्दिक पंड्या का बल्ला भी जमकर चला. उन्होंने टीम के लिए 6वें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए महज 23 गेंदों का सामना किया. इस बीच 173.91 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 40 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके एवं 4 छक्के निकले.
रोहित और सूर्य सधी पारी को बड़ी पारी में नहीं बदल पाएवार्म अप मैच में रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव को शुरुआत तो अच्छी मिली, लेकिन ये दोनों बल्लेबाज इस बड़ी पारी में नहीं बदल पाए. कैप्टन रोहित शर्मा पारी का आगाज करते हुए 19 गेंद में 2 चौके और 1 छक्का की मदद से 23 रन बनाकर आउट हुए. वहीं सूर्यकुमार यादव 18 गेंद में 31 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके निकले.
वार्म अप मैच में सैमसन और दुबे हुए फ्लॉपवार्म अप मैच में संजू सैमसन और शिवम दुबे का बल्ला बिल्कुल खामोश रहा. सैमसन ने पारी का आगाज करते हुए कुल 6 गेंदों का सामना किया. इस बीच महज 1 रन बनाकर आउट हुए. वहीं दुबे ने 5वें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 16 गेंदों का सामना किया. इस बीच 1 छक्का की मदद से 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
इन खिलाड़ियों को बल्लेबाजी का नहीं मिला मौकामैच के दौरान रवींद्र जडेजा 7वें क्रम पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे. इस बीच 6 गेंद में 4 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं वार्म अप मैच में यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला.
गेंदबाजी में अर्शदीप और दुबे हिटवार्म अप मैच में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के साथ ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे अच्छे टच में नजर आए. क्रमशः 3-3 ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच 2-2 विकेट चटकाने में कामयाब रहे. इनके अलावा जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल क्रमशः 1-1 विकेट प्राप्त करने में कामयाब रहे.
अर्शदीप सिंह - 3 ओवर - 2 विकेट - 12 रन - 4.00 इकोनॉमी
शिवम दुबे - 3 ओवर - 2 विकेट - 13 रन - 4.33 इकोनॉमी
जसप्रीत बुमराह - 2 ओवर - 1 विकेट - 12 रन - 6.00 इकोनॉमी
मोहम्मद सिराज - 3 ओवर - 1 विकेट - 17 रन - 5.66 इकोनॉमी
हार्दिक पंड्या - 3 ओवर - 1 विकेट - 30 रन - 10.00 इकोनॉमी
अक्षर पटेल - 2 ओवर - 1 विकेट - 10 रन - 5.00 इकोनॉमी
कुलदीप यादव - 2 ओवर - 0 विकेट - 15 रन - 7.50 इकोनॉमी
रवींद्र जडेजा - 2 ओवर - 0 विकेट - 11 रन - 5.50 इकोनॉमी
यह भी पढ़ें- T20 WC 2024: क्या आप भी भारतीय मैचों की टाइमिंग को लेकर हैं परेशान? तो यहां है आपका सटीक जवाब
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं