विज्ञापन
This Article is From Aug 11, 2019

इसलिए कुलदीप यादव के साथ होटल की गैलरी में विकेट-कीपिंग की प्रैक्टिस कर रहे हैं ऋषभ पंत, देखें VIDEO

इसलिए कुलदीप यादव के साथ होटल की गैलरी में विकेट-कीपिंग की प्रैक्टिस कर रहे हैं ऋषभ पंत, देखें VIDEO
तीसरे टी20 मैच में पंत ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी.
पोर्ट ऑफ स्पेन:

WI vs IND: वेस्टइंडीज (West Indies Cricket team) के दौरे पर पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम (India Cricket team) के दो युवा खिलाड़ियों ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने मैदान पर अपने जबरदस्त प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है. इन दोनों युवा खिलाड़ियों को भारतीय टीम का एक्स फैक्टर कहा जाने लगा है. तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिर मैच में पंत को शानदार बल्लेबाजी के लिए काफी प्रशंसा मिली. हालांकि विकेट-कीपिंग के क्षेत्र में अभी भी उनके खेल में कुछ खामियां हैं जिनमें सुधारने के लिए वह मैदान से लेकर होटल तक में प्रैक्टिस कर रहे हैं. जी हां. दूसरे वनडे से पहले पंत को कुलदीप यादव के साथ होटल की गैलरी में विकेट-कीपिंग की प्रैक्टिस करते हुए देखा गया. इस प्रैक्टिस का वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया. इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करते हुए पंत ने कैप्शन लिखा, 'कहाँ? कब? क्या? कौन? .... कोई माफी नहीं ... मैं केवल 'क्यों' जानता हूँ.'

इस अनोखे अंदाज में कप्तान विराट कोहली ने पूरा किया बॉटल कैप चैलेंज, देखें VIDEO

वीडियो में कुलदीप यादव, जिन्हें इस समय का सबसे बेहतरीन गेंदबाज माना जाता है बिना किसी परेशानी के पंत को गेंद पास कर रहे हैं. खेल के प्रति पंत के इस जुनून को न केवल प्रशंसक ने सराहा बल्कि युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने भी कमेंट करते हुए लिखा, 'क्या समर्पण है.'  पंत को पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के स्थान पर सभी प्रारूपों में विकेट-कीपर बल्लेबाज के रूप में टीम में शामिल किया गया है.

हार्दिक ने भाई क्रुणाल संग 'पंड्या म्यूजिक स्टूडियो' में गाया कोलावेरी डी, देखें VIDEO

भारतीय टीम अब तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे के लिए रविवार को त्रिनिदाद में पोर्ट ऑफ स्पेन में मेजबान टीम से भिड़ेगी. सीरीज का पहला मैच केवल 13 ओवर तक ही चल पाया था क्योंकि बारिश के कारण मैच को रद्द करना पड़ा था. पहले मैच के बारिश की भेंट चढ़ जाने के बाद प्रशंसकों को उम्मीद है कि दूसरा मैच बिना किसी प्राकृतिक बाधा के साफ मौसम में खेला जाएगा. 
 

वीडियो: विराट कोहली के ऊपर इतना दबाव क्‍यों?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com