विज्ञापन
This Article is From Jun 18, 2017

पाकिस्तान के खिलाफ भारत जीत का प्रबल दावेदार : साहा

रिद्धिमान ने कहा, "मैंने एक भी मैच नहीं देखा लेकिन परिणाम जानता हूं.

पाकिस्तान के खिलाफ भारत जीत का प्रबल दावेदार : साहा
साहा ने कहा, कि जो टीम मैच के दिन अच्छा खेलेगी वह जीत हासिल करेगी. ( फाइल फोटो)
नई दिल्ली: विकेटकीपर-बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने टीम इंडिया  को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ जीत का प्रबल दावेदार कहा है.  भारत और पाकिस्तान आज लंदन में फाइनल में एक दूसरे के आमने-सामने होंगे. 

बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के मोहन बागान और ईस्ट बंगाल के पहली डिविजन लीग के मैच से इतर साहा ने पत्रकारों से कहा, "भारत हर क्षेत्र में पसंदीदा टीम है. सिर्फ एक मैच को छोड़कर भारत ने हर मैच में अपना दबदबा कायम रखा है. भारत जीत की दावेदार है. मेरा मानना है कि आप किसी से भी पूछेंगे तो वह यही कहेगा." साहा ने कहा, कि जो टीम मैच के दिन अच्छा खेलेगी वह जीत हासिल करेगी. भारत के खिलाफ पहले मैच के बाद पाकिस्तान ने अच्छी गेंदबाजी की है.

उन्होंने कहा, "मैंने एक भी मैच नहीं देखा लेकिन परिणाम जानता हूं. यह समझना आसान है कि भारत, पाकिस्तान से ज्यादा अच्छी टीम है. इसलिए मैं हमेशा भारत को पहले रखता हूं.' भारतीय गेंदबाजी पर साहा ने कहा कि हर मैच इस टूर्नामेंट में अहम होता है. भारत ने अभी तक अच्छी गेंदबाजी की है और टीमों को ऑल आउट भी किया है.'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: