विज्ञापन
This Article is From Apr 24, 2012

द्रविड़ को पछाड़कर टेस्ट रनों में दूसरे स्थान पर पहुंचे पोंटिंग

रोसेयू: वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट की पहली पारी में 23 रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज रिकी पोंटिंग टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

पोंटिंग ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले राहुल द्रविड़ को पछाड़कर दूसरे स्थान पर कब्जा किया। इस सूची में शीर्ष पर सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 188 मैचों में 15,470 रन बनाए हैं। इसमें रिकॉर्ड 51 शतक और 65 अर्धशतक हैं।

पोंटिंग के नाम अब 165वें मैच में 13,289 रन हो गए हैं, जिसमें 41 शतक और 61 अर्धशतक शामिल हैं। द्रविड़ 164 मैचों में 13,288 रन बनाकर तीसरे स्थान पर हैं। उनके नाम 36 शतक और 63 अर्धशतक हैं। दक्षिण अफ्रीका के जाक कैलिस चौथे और वेस्टइंडीज के पूर्व धुरंधर ब्रायन लारा पांचवें स्थान पर हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Ricky Ponting, Second Highest Test Scorer, रिकी पोटिंग, टेस्ट क्रिकेट रन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com