विज्ञापन
This Article is From Feb 23, 2014

रक्षात्मक धोनी की जगह आक्रामक कोहली को बनाया जाए टेस्ट कप्तान : इयान चैपल

रक्षात्मक धोनी की जगह आक्रामक कोहली को बनाया जाए टेस्ट कप्तान : इयान चैपल
नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल को लगता है कि महेंद्र सिंह धोनी की जगह विराट कोहली को भारत का टेस्ट कप्तान बना देना चाहिए, क्योंकि वर्तमान कप्तान बेहद रक्षात्मक है और उनका दिमाग इस तरह से चल रहा है 'मानो कोई भ्रमित प्रोफेसर बगीचे में टहल रहा हो।

'ईएसपीएन क्रिकइंफो' के लिए लिखे अपने कॉलम में चैपल ने न्यूजीलैंड के हालिया दौरे पर भारत के लचर प्रदर्शन के बाद कोहली को जल्द से जल्द कप्तान बनाने की बात कही, क्योंकि इस दौरे पर टीम किसी भी प्रारूप में एक भी जीत दर्ज नहीं कर सकी।

चैपल ने लिखा, धोनी खेल के छोटे प्रारूप में शानदार कप्तान है और मध्यक्रम बल्लेबाज के तौर पर उसका प्रदर्शन शानदार है, लेकिन बतौर टेस्ट कप्तान वह बहुत जल्दी प्रतिक्रिया देता है और वह खेल को उस दिशा में ले जाता है, जहां उसे खुद पता नहीं चलता कि आगे क्या करना है। उसकी स्थिति बगीचे में टहल रहे एक भ्रमित प्रोफेसर जैसी बन जाती है।

उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ ड्रॉ हुए दूसरे मैच के बारे में कहा, उसकी रूढ़िवादिता ने प्रतिद्वंद्वी टीम के बेहतरीन बल्लेबाजों को ज्यादा ही स्वतंत्रता दे दी और कई आसान रन दे दिए। इस बीच ब्रैंडन मैक्कुलम और बीजे वाटलिंग के बीच मैच बचाने वाली बड़ी साझेदारी बन गई।

चैपल ने कहा, धोनी को सचमुच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के 2011-12 में भारत के निराशाजनक दौरे के बाद हटा देना चाहिए था, जब उसकी टीम लगातार आठ मैच गंवा बैठी थी। चैपल ने कहा कि जब टीम मझदार में होती है, तो धोनी रणनीति बनाने में नाकाम रहते हैं। उन्होंने कहा, जब कप्तान अपनी टीम को बाधा पहुंचाना शुरू कर दे, उसे बदलने की जरूरत होती है। इस खराब दौर में धोनी अपनी टीम को प्रेरित करने में असफल रहे और ऐसा लग रहा था कि जैसे कप्तान भावनाओं से गुजर रहा था।

चैपल ने कहा, धोनी ने वापसी की, जब उसने घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वाइटवाश किया। इसमें कोई शक नहीं कि वह इस तरह की परिचित परिस्थितियों में बेहतर कप्तान है। वह नियमित रूप से स्पिनरों को लगाने में अपना सर्वश्रेष्ठ करता है, लेकिन हालात तेज गेंदबाजों के मुफीद होते हैं, तो वह जूझता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, इयान चैपल, टीम इंडिया का कप्तान, भारत का न्यूजीलैंड दौरा, MS Dhoni, Virat Kohli, Ian Chappell, Team India's NZ Tour