विज्ञापन
This Article is From Jan 11, 2016

पढ़िए, क्या ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तेज गेंदबाज बरिंदर सरां को मिलेगा मौका?

पढ़िए, क्या ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तेज गेंदबाज बरिंदर सरां को मिलेगा मौका?
बरिंदर सरां (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: भारत को लंबे समय से एक ऑल-राउंडर की तलाश है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मोहम्मद शमी के चोटिल होने की सूरत में बरिंदर सरां को मौक़ा मिल सकता है। टीम इंडिया के गेंदबाज़ी कोच भरत अरुण के मुताबिक, बाएं हाथ के इस तेज़ गेंदबाज़ के टीम में होने से भारत को फ़ायदा होगा।

पंजाब के इस गेंदबाज़ ने 11 फर्स्ट क्लास मैच में 32 विकेट लिए हैं। पर्थ में खेले गए टी-20 अभ्यास मैच में उन्होंने 24 रन देकर 2 विकेट लिए, लेकिन वनडे में सरां को कोई विकेट नहीं मिला।

बरिंदर सरां पंजाब की तरफ से खेलने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। विजय हजारे ट्रॉफी में 6 मैचों में 14 विकेट झटक कर उन्‍होंने सभी को प्रभावित किया था। आईपीएल की राजस्‍थान रॉयल्‍स टीम ने बरेंद्र को 10 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऑस्ट्रेलिया दौरा, क्रिकेट, टीम इंडिया, तेज गेंदबाज, बरिंदर सरां, Australia Tour, Cricket, Team India, Fast Bowler, Barinder Sran
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com