
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) 2025 में वीरवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB vs DC) को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद आरसीबी के मेंटर दिनेश कार्तिक ने कहा कि हमें मांग के अनुकूल पिच नहीं मिली. इस सीजन में आरसीबी की यह लगातार दूसरी घरेलू हार थी. आरसीबी मेंटर कार्तिक ने क्यूरेटर पर आरोप लगाया कि उन्होंने उन्हें अच्छी पिच नहीं दी दी गई. और पिच पर बल्लेबाजी करना चुनौतीपूर्ण था. कार्तिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,'पहले दो मैचों में हमने अच्छी पिचों की मांग की थी, लेकिन जो पिच मिली उस पर बल्लेबाजी करना चुनौतीपूर्ण हो गया. हालांकि, हमें जो भी मिलता है, हम उसमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करते हैं, लेकिन हम क्यूरेटर से बात करेंगे.'
उन्होंने कहा, 'निश्चित रूप से यह ऐसी पिच नहीं थी, जो बल्लेबाजों को बहुत अधिक मदद कर रही हो. यह एक चुनौतीपूर्ण पिच थी. इसलिए, अब तक हमने जो भी मैच खेले हैं, उनमें यही स्थिति रही है.'पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की टीम ने 7 विकेट खोकर 163 रन बनाए. इसमें जिसमें फिल साल्ट और टिम डेविड ने 37-37 रनों पारी खेली, जबकि दिल्ली कैपिटल्स के लिए विप्रज निगम और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करते हुए केएल राहुल ने नाबाद 93 रन की शानदार पारी. इसमें छह छक्के और सात चौके शामिल थे. राहुल ने दिल्ली कैपिटल्स को लगातार चौथी जीत दिलाई और टूर्नामेंट में जीत की लय बरकरार रखी. कार्तिक ने आगे कहा कि जिस वक्त दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज लक्ष्य का पीछा कर रहे थे, उस दौरान हुई बूंदाबांदी से पिच स्थिर हो गई और बल्लेबाजी करना आसान हो गया.
उन्होंने कहा, 'पहले चार ओवरों के बाद और 13वें ओवर तक हम खेल में पूरी तरह से बने हुए थे. बल्लेबाजी में हम थोड़ा लड़खड़ाए, लेकिन हमने एक बहुत ही अच्छा स्कोर बनाने में सफलता हासिल की. दिल्ली कैपिटल्स लक्ष्य का पीछा करने के दौरान 50 रन पर 4 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी.' कार्तिक ने कहा,'पहले गेम (जीटी के खिलाफ) में ओस थी. इसलिए, दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना काफी बेहतर हो गया. आज, उतनी ओस नहीं थी. फिर, दुर्भाग्य से, थोड़ी बारिश हुई और फिर आप पिच में अंतर देख सकते थे. उन्होंने जो शॉट खेले, वे पहली पारी में संभव नहीं थे.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं