विज्ञापन
This Article is From Jan 07, 2017

आर अश्विन ने खराब दौर के समय दी गई मां की सलाह को किया याद, कहा- सर्वश्रेष्ठ आना बाकी है

आर अश्विन ने खराब दौर के समय दी गई मां की सलाह को किया याद, कहा- सर्वश्रेष्ठ आना बाकी है
रविचंद्रन अश्विन को रेस्ट देने की बात चल रही थी, लेकिन अब वह इंग्लैंड से वनडे सीरीज खेलेंगे
चेन्नई: भारत के मुख्य गेंदबाज आर अश्विन ने शुक्रवार को कहा कि उनकी गेंदबाजी सर्वश्रेष्ठ दौर में हैं और कोई नहीं जानता कि भविष्य में वह इससे बेहतर गेंदबाजी भी कर सकते हैं. अश्विन ने एक साल पहले खराब दौर से गुजरने के दौरान कहे गए अपनी मां के शब्दों को याद किया.

आर अश्विन ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘निश्चित रूप से, मैं गेंदबाजी में अपनी जिंदगी के सर्वश्रेष्ठ चरण में से एक में हूं. मैं ऐसा नहीं कहूंगा कि यह सर्वश्रेष्ठ है. आप नहीं जानते कि इससे भी बेहतर समय आगे इंतजार कर रहा है.’ उन्हें 2015 में एडिलेड टेस्ट से टीम से बाहर कर दिया गया था जिसके बाद उनकी गेंदबाजी में यह बदलाव हुआ है.

इसके बारे में उन्होंने कहा, ‘मैंने खुद से कहा कि मेरे रवैये में बदलाव की जरूरत है क्योंकि मेरा रवैया मेरे सुधार के रास्ते की बाधा बन रहा था.’ अश्विन ने कहा कि उनकी मां ने उन्हें कहा था, ‘‘अगर तुम सुधार नहीं करोगे तो तुम जिंदगी में बहुत आगे तक नहीं जाओगे, लेकिन अगर तुम नहीं बदलते हो तो तुम खुद को सुधार करने का मौका नहीं दे रहे हो.’

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आर अश्विन, टीम इंडिया, रविचंद्रन अश्विन, भारत Vs इंग्लैंड, R Ashwin, Team India, Ravichandran Ashwin, India Vs England
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com