विज्ञापन

Champions Trophy: "मेरे हिसाब से अगर हम ..." रविचंद्रन अश्विन ने चैंपियंस ट्रॉफी टीम में पांच स्पिनर को शामिल करने पर उठाए सवाल, बयान ने मचाई सनसनी

Ravichandran Ashwin Question on Five Spinners: पूर्व स्पिनर अश्विन को लगता है कि भारतीय टीम दुबई स्टेडियम के हिसाब से अधिक स्पिनर लेकर गई है. अश्विन ने कहा है कि वो इस टीम को लेकर असहज हैं.

Champions Trophy: "मेरे हिसाब से अगर हम ..." रविचंद्रन अश्विन ने चैंपियंस ट्रॉफी टीम में पांच स्पिनर को शामिल करने पर उठाए सवाल, बयान ने मचाई सनसनी
Ravichandran Ashwin: अश्विन ने टीम में पांच स्पिनर रखने पर उठाए सवाल

भारत अपने चैंपियंस ट्रॉफी अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ करेगा. इस बार चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के अधिकार पाकिस्तान के पास हैं, लेकिन भारत द्वारा सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान की यात्रा से इंकार करने के बाद आईसीसी, पीसीबी और बीसीसीआई एक समझौते पर पहुंचे, जिसके तहत भारत अपने मुकाबले दुबई में खेलेगा. भारत ने ऐसे में अपनी टीम में पांच स्पिनर्स को मौका दिया है. लेकिन पूर्व स्पिनर अश्विन को लगता है कि भारतीय टीम दुबई स्टेडियम के हिसाब से अधिक स्पिनर लेकर गई है.

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया में वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव के साथ साथ रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर शामिल है. जबकि टीम के पास तेज गेंदबाजी विकल्प के तौर पर मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा हैं. अश्विन ने अपने यू-ट्यूब चैनल ऐश की बात पर भारतीय टीम में पांच स्पिनर को लेकर असहजता दिखाई है.

अश्विन ने कहा,"हर्षित राणा के सेलेक्शन को लेकर बहुत चर्चा हो रही है. मुझे अभी भी लगता है कि हर्षित राणा के पास कुछ एक्स फैक्टर है. लेकिन जो मेरी समझ में नहीं आ रहा है कि जितने स्पिनर हम दुबई लेकर जा रहे हैं. पांच स्पिनर और यशस्वी जायसवाल को बाहर करके. मैं समझता हूं कि जब हम 3 या चार स्पिनर लेकर किसी टूर पर जाते हैं. लेकिन पांच स्पिनर दुबई में. कुछ तो है, मुझे नहीं पता."

वहीं जायसवाल के बाहर बैठने पर उन्होंने कहा,"मैं बहुत लकी हूं कि मैं किसी भी पोजिशन में नहीं हूं. मैं कोच होता या कैप्टन होता, तो उसके साथ क्या बात करता. मैं बहुत बार यह सवाल उठाता हूं कि आपकी क्या संदेश है. आप क्या मैसेज देते हैं प्लेयर को." "मैं सोच रहा था कि इसके दिमाग में क्या चल रहा होगा. वो क्या सोचेगा. वो खुश हो गया होगा कि मैं चैंपियंस ट्रॉफी टीम में सेलेक्टर हुआ हूं. अभी अचानक चैंपियंस ट्रॉफी टीम से बाहर हो गया. यह सभी से लिए वैसा ही है, जो चूक गया है."

अश्विन ने आगे कहा,"मेरे हिसाब से अगर हम दो स्पिनर के साथ नहीं जाते हैं, तो एक ही काफी है. क्योंकि अभी जो है वो दोनों लेफ्ट आर्म स्पिनर, अच्छे ऑर्डर में हैं, हार्दिक के साथ. तो आपका दोनों लेफ्ट आर्म स्पिनर खेलने वाला है. हार्दिक भी खेलने वाला है. कुलदीप भी खेलने वाला है. अभी दो स्पिनर बाहर बैठने वाला है."

वरुण चक्रवर्ती को कैसे मौका मिलेगा इसको लेकर अश्विन ने कहा,"अगर वरुण चक्रवर्ती को आपको एक तेज गेंदबाज की जगह पर टीम में लाना है, तो आपको एक पेसर को बाहर करना पड़ेगा और हार्दिक को एक तेज गेंदबाज के तौर पर लेना होगा. या एक स्पिनर को ड्रॉप करके. ऑल-राउंडर को ड्रॉप तो नहीं करोगे. कुलदीप यादव को लेकर मेरा मानना है कि कोई विवाद नहीं है. कुलदीप यादव हर बार टीम में आएगा. तो वरुण का जगह कैसे बनेगा. वरुण कमाल की गेंदबाजी कर रहा है."

अश्विन ने कहा,"वरुण और कुलदीप की जोड़ी बहुत बढ़िया होने वाली है. लेकिन मेरा सवाल यही है कि दुबई में क्या आप लोग यह उम्मीद लगा रहे हो कि बॉल घुमेगा. आईएलटी20 में लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम ने 180 को चेज किया है. उस विकेट में पूरा घास गया. बॉल इतना घूम नहीं रहा था. थोड़ा बहुत घूम रहा था, लेकिन इतना नहीं. इसीलिए मैं इस टीम को लेकर असहज हूं." अश्विन ने आगे कहा,"मेरे विचार मैं पांच स्पिनर, यहां एक ही काफी है, लेकिन दो काफी अधिक हैं." अश्विन ने आगे कहा कि कुलदीप की जगह पक्की है, ऐसे में दो ही स्पिनर काफी अधिक हैं.

यह भी पढ़ें: Champions Trophy: दो नई पिच... खास निर्देश... भारत के मुकाबलों के लिए दुबई की पिच रिपोर्ट आई सामने, कहीं उल्टा ना पड़ जाए दांव

यह भी पढ़ें: Champions Trophy: पाकिस्तान की शर्मनाक हरकत, गद्दाफी स्टेडियम में नहीं दिखा भारतीय झंडा, फैंस बोले- नहीं आने का लिया बदला

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com