
टीम इंडिया के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) के एक मैच में ऐसे बॉलिंग एक्शन से गेंद फेंकी कि सोशल मीडिया में हर कहीं चर्चा का विषय बन गए. भारत की टेस्ट टीम के अहम सदस्य अश्विन ने यह गेंद टीएनपीएल के मैच में डिंडीगुल ड्रैगन्स की ओर से चेपॉक सुपर गिलीज के खिलाफ फेंकी. 32 वर्षीय अश्विन का यह गेंद फेंकते वक्त नॉन बॉलिंग आर्म जरा भी नहीं हिला. यह गेंद फेंकते समय उनका एक्शन (Bizarre Bowling Action)काफी कुछ वैसा ही था जैसा गली क्रिकेट खेलते हुए छोटे-छोटे बच्चें का था. अश्विन (Ravichandran Ashwin)ने यह गेंद उस समय फेंकी जब चेपॉक सुपर गिलीज को जीत के लिए दो बॉल में 17 रन की दरकार थी और उसका एक विकेट शेष था. दूसरे शब्दों में कहें तो मैच में डिंडीगुल ड्रैगन्स की जीत लगभग तय हो चुकी थी.
बचपन के कोच केशव बनर्जी ने बताया, 'यह है धोनी का भारतीय क्रिकेट को सबसे बड़ा योगदान'
अश्विन (Ravichandran Ashwin) की इस अनोखे एक्शन वाली गेंद का वीडियो सामने आने के बाद लोगों की सोशल मीडिया पर रोचक प्रतिक्रियाएं सामने आईं. आइए डालते हैं इन प्रतिकियाओं पर नजर..
Ravi Ashwin being unpredictable.#TNPL #TNPL2019 pic.twitter.com/CJJkPpsCR4
— Shrii (@4th_Umpire_) July 19, 2019
And the next ball #TNPL pic.twitter.com/gF79N2F04S
— Shrii (@4th_Umpire_) July 19, 2019
What even pic.twitter.com/cM35bmpVQ2
— Anas Khan (@AnasMagnificent) July 19, 2019
Ye bnda hai yaa kya hai ?
— Harsh Tegta (@HTegta) July 19, 2019
Ye nahi sudhrega
— Hiran Rathva (@introvert_HiRa) July 19, 2019
मांजरेकर ने चुनी अपनी वर्ल्डकप XI, नंबर 3 पर विराट को नहीं इस बल्लेबाज को बताया पसंद..
गौरतलब है कि अश्विन (Ravichandran Ashwin) हाल ही में इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलकर लौटे हैं. वे काउंटी क्रिकेट में नॉटिंघमशायर की टीम का हिस्सा थे. काउंटी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने 20 से अधिक विकेट हासिल किए थे. अश्विन इस समय भारतीय टेस्ट टीम के प्रमुख समस्य हैं लेकिन टी20 और वनडे टीम से वे बाहर हैं. टेस्ट क्रिकेट में अश्विन भारत के सबसे कामयाब गेंदबाजों में शामिल हैं, उन्होंने 65 टेस्ट में 342 विकेट हासिल किए हैं. अश्विन भारतीय टीम के लिए 111 वनडे और 46 टी20 मैच भी खेल चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं