
भारतीय ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन. (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
रविचंद्रन अश्विन ने ट्वीट कर दी जानकारी
फिटनेस टेस्ट के लिए बेंगलुरु गए थे अश्विन
रणजी में तमिलनाडु से खेलते हैं अश्विन
Been a good trip to Bangalore, yo yo test done and dusted. Now #backtothegrind #RanjiTrophy2017 #teamtamilnadu
— Ashwin Ravichandran (@ashwinravi99) October 11, 2017
इंग्लैंड में वॉस्टरशयर की तरफ से काउंटी क्रिकेट खेलकर लौटने के बाद राज्य (तमिलनाडु) के लिए रणजी ट्रॉफी का पहला मैच खेलने वाले अश्विन 'यो-यो' टेस्ट के लिए बेंगलुरु गए थे. इससे पहले उन्होंने कहा था कि वह 'यो-यो' टेस्ट के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा, 'मैं मानकों को मानने वाला इंसान हूं. अगर कोई नया मानक बना है तो मैं उसे पाने की पूरी कोशिश करता हूं. हर नेतृत्व के लिए टीम के लिए कुछ योजना होती है. अगर मौजूदा नेतृत्व की यह योजना है तो इसका सम्मान करना चाहिए.
यह भी पढ़ें : टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में इस दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर ने रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़ा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में जगह बनाने में नाकाम रहे अश्विन के लिए यह देखना दिलचस्प होगा की न्यूजीलैंड के साथ सीरीज में उन्हें जगह मिलती है या नहीं. अश्विन 14 अक्टूबर से त्रिपुरा के खिलाफ ग्रुप-सी के रणजी मैच के लिए टीम का हिस्सा होंगे.
VIDEO: फिटनेस में फेल हुए युवराज और रैना
'यो-यो' टेस्ट उस समय सुर्खियों में आया था जब युवराज सिंह और सुरेश रैना कथित तौर पर इसे पूरा करने में नाकाम रहे थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं