विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2015

रवि शास्त्री का दर्द, अगर आपका बॉस हर महीने काम का रिव्यू करे तो कैसा लगेगा

रवि शास्त्री का दर्द, अगर आपका बॉस हर महीने काम का रिव्यू करे तो कैसा लगेगा
रवि शास्त्री का फाइल फोटो
टीम इंडिया के डायरेक्टर रवि शास्त्री इस बात से नाखुश हैं कि बीसीसीआई उनसे एक लंबा करार नहीं कर रही है। बेंगलूरु में टीम इंडिया का अभ्यास कैंप चल रहा है और इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में अपनी बात इशारों ही इशारों में बयान कर दी।

ये था शास्त्री का जवाब
उनसे जब सवाल पूछा गया कि बीसीसीआई उनके साथ एक बड़ा अनुबंध करने की बजाय उन्हें सीरीज़ दर सीरीज़ एक्सटेंशन दे रही है तो शास्त्री ने तुरंत पलटकर पत्रकार से ही सवाल कर दिया कि अगर आपका बॉस आपको कहे कि हर महीने के बाद आपका काम देखूंगा तो आपको कैसा लगेगा?

यानी रवि शास्त्री ने सीधे तौर पर कहने की बजाय इशारों में ये कह दिया की वह इस बात से खुश नहीं हैं कि उन्हें टीम के साथ कोई लंबा करार नहीं मिल रहा।

अफ्रीका दौरे के लिए तैयार है टीम
द.अफ्रीका सीरीज़ के खिलाफ तैयारियों के बारे में रवि शास्त्री ने कहा कि द.अफ्रीका की टीम बहुत मज़बूत है और अपने घर के बाहर अच्छा खेलती है, लेकिन हम भी पूरी तरह से तैयार हैं और आक्रामक क्रिकेट खेलने की रणनीति इस सीरीज में भी बरकरार रहेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रवि शास्त्री, बीसीसीआई, टीम इंडिया, Ravi Shashtri, BCCI, TeamIndia
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com