
- रवि शास्त्री ने शुभमन गिल की कप्तानी की सराहना की और कहा कि वह महान कप्तान बनने की क्षमता रखते हैं
- गिल को रोहित के संन्यास के बाद भारत का कप्तान बनाया गया
- पहले टेस्ट में हार के बावजूद, गिल ने बल्ले से जोरदार प्रदर्शन किया और शतक तथा दोहरा शतक बनाया
- शास्त्री ने कहा कि कोच और कप्तान का एक पेज पर होना टीम की सफलता के लिए जरूरी है
Ravi Shastri on Shubman Gill: भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) को लेकर बात की और कहा है कि गिल ने कप्तान के तौर पर अच्छी शुरुआत की है और उसके अंदर महान कप्तान बनने की काबिलियत है. स्काई स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए गिल को लेकर पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि किसी भी टीम के लिए कप्तान और कोच का एक सहमती पर होना अहम होता है, तभी आपकी टीम अच्छा कर सकती है, दरअसल, रोहित के संन्यास लेने के बाद गिल को भारत का कप्तान बनाया गया है. कप्तान के तौर पर भले ही पहले टेस्ट में गिल को हार का सामना करना पड़ा लेकिन बल्ले से शुभमन गिल ने धमाका किया है. पहले टेस्ट में शतक लगाने के बाद गिल ने दूसरे टेस्ट में दोहरा शतक लगाने का कमाल किया है. ऐसे में शास्त्री ने गिल को लेकर बात की और कहा कि, "गिल ने अपने बल्ले से रन बनाए हैं जिससे कोच गौतम गंभीर को राहत मिली होगी". (Ravi Shastri on Gautam Gambhir)
रवि शास्त्री ने कहा, "मुझे लगता है कि कोच और कप्तान बेहद महत्वपूर्ण हैं, आप जानते हैं कि अगर कोच और कप्तान एक ही पेज पर नहीं हो.. तो समस्याएं होंगी, जिसका मतलब है कि गौतम गंभीर बहुत भाग्यशाली है कि शुभमन गिल ने अच्छी शुरुआत की है, हम सभी जानते हैं कि वह कितना अच्छा खिलाड़ी बल्लेबाज औऱ खिलाड़ी है उसको गौतम का अनुभव बहुत काम आएगा, दोनों के बीच संचार बेहद महत्वपूर्ण है, अगर आप एक ही पेज पर नहीं हैं, तो परेशानी होगी."
वहीं, पूर्व इंग्लैंड कप्तान नासिर हुसैन ने भी गिल की कप्तानी की तारीफ की और उन्हें भारतीय क्रिकेट का नया प्रिंस करार दिया है. बता दें कि दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम जीत की स्थिति में हैं ,भारत के पास 244 रनों की बढ़त है. चौथे दिन भारतीय बल्लेबाज इस बढ़त को 500 से आगे ले जाने की कोशिश करेंगे. भारत को पहले टेस्ट में 5 विकेट से हार नसीब हुई थी. दूसरे टेस्ट में भारत ने अपनी पहली पारी में 587 रन का स्कोर खड़ा किया था जिसके बाद इंग्लैंड की टीम 407 रन बनाने में सफल रही थी. पहली पारी के आधार पर भारत को 180 रनों की लीड मिली थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं