विज्ञापन

IND vs AUS: 'बिलकुल इसकी कोई...' कोंस्टास-विराट विवाद पर रवि शास्त्री ने दे दिया बड़ा बयान

Ravi Shastri on Virat Kohli vs Sam Konstas Fight: मैच के 10वें ओवर में आमने सामने हुए थे कोंस्टास और विराट

IND vs AUS: 'बिलकुल इसकी कोई...' कोंस्टास-विराट विवाद पर रवि शास्त्री ने दे दिया बड़ा बयान
Ravi Shastri on Virat Kohli vs Sam Konstas Fight IND vs AUS

Ravi Shastri on Virat Kohli vs Sam Konstas Fight IND vs AUS: टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले सैम कोंस्टास ने सिर्फ 52 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया जिसकी मदद से भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन आस्ट्रेलिया ने बड़ा स्कोर खड़ा किया. खचाखच भरे मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर पदार्पण करते हुए उन्नीस वर्ष के कोंस्टास ने 65 गेंद में 60 रन बनाकर साबित कर दिया कि उन्हें अंतिम एकादश में रखने का फैसला कितना सही था . इससे पहले आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया.

ऐसे हुई दोनों की झड़प

पहले सत्र में कोंस्टास की भारत के सुपरस्टार क्रिकेटर विराट कोहली से झड़प भी हुई. यह घटना 10वें ओवर के बाद हुई, जब कोहली के हाथ में गेंद थी और ऐसा लग रहा था कि उन्होंने अपना रास्ता बदल लिया है और कोंस्टास के कंधे से उनका कंधा टकरा गया, जिसे कोहली ने नापसंद किया और उनके साथ कुछ बहस हुई. कोंस्टास के ओपनिंग जोड़ीदार उस्मान ख्वाजा और मैदानी अंपायर माइकल गॉफ तुरंत स्थिति को शांत करने के लिए आए. 

कोंस्टास-विराट के झड़प पर रवि शास्त्री ने कहा

ये बेवजह की चीज थी. बिलकुल इसकी कोई जरुरत नहीं थी. कोई ये देखना नहीं चाहता. विराट एक सीनियर खिलाड़ी है उनका अपना एक सम्मान है. वो टीम के कप्तान भी रह चुके हैं. उनके अपने तर्क हो सकते है. उन्हें आगे के खेल पर ध्यान देना चाहिए.

रिकी पोंटिंग ने कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान

कोहली-कोंस्टास के कंधे की टक्कर को देखकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को लगा कि कोहली मुश्किल में पड़ सकते हैं. "विराट ने एक पूरी पिच अपने दाईं ओर घुमाई और उस टकराव को भड़काया. मेरे मन में कोई संदेह नहीं है. मुझे कोई संदेह नहीं है कि अंपायर और रेफरी इस पर अच्छी तरह से नज़र रखेंगे." "उस समय फील्डर्स को बल्लेबाज के आस-पास नहीं होना चाहिए. मैदान पर मौजूद हर फील्डमैन जानता है कि बल्लेबाज कहां इकट्ठा होंगे और एक साथ मिलेंगे. मुझे ऐसा लगा कि कोंस्टास ने बहुत देर से देखा, उसे पता भी नहीं चला कि उसके सामने कोई है. स्क्रीन पर मौजूद उस व्यक्ति (कोहली) के पास जवाब देने के लिए कुछ सवाल हो सकते हैं," उन्होंने चैनल सेवन पर कहा.

क्या कहता है ICC का नियम?

ICC आचार संहिता के अनुच्छेद 2.12 में कहा गया है, "क्रिकेट में किसी भी तरह का अनुचित शारीरिक संपर्क प्रतिबंधित है. बिना किसी सीमा के, खिलाड़ी इस विनियमन का उल्लंघन करेंगे यदि वे जानबूझकर, लापरवाही से और/या लापरवाही से किसी अन्य खिलाड़ी या अंपायर से टकराते हैं या दौड़ते हैं या कंधे से टकराते हैं.

"उल्लंघन की गंभीरता का आकलन करते समय, निम्नलिखित कारकों (बिना किसी सीमा के) को ध्यान में रखा जाएगा: (i) विशेष स्थिति का संदर्भ, जिसमें बिना किसी सीमा के, यह शामिल है कि क्या संपर्क जानबूझकर (यानी जानबूझकर), लापरवाही से, लापरवाही से और/या टालने योग्य था; (ii) संपर्क की ताकत; (iii) जिस व्यक्ति से संपर्क किया गया था, उसे होने वाली कोई चोट; और (iv) वह व्यक्ति जिसके साथ संपर्क हुआ था.

कोहली के साथ टक्कर पर कोंस्टास ने कहा

ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान कोहली के साथ हुई टक्कर के बारे में पूछे जाने पर, कोंस्टास ने ब्रॉडकास्टर फॉक्स स्पोर्ट्स से कहा, "मैदान पर जो कुछ भी होता है, वह मैदान पर ही रहता है, लेकिन मुझे प्रतिस्पर्धा करना पसंद है और इस खचाखच भरे स्टेडियम में डेब्यू करने के लिए इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता."

(IANS इनपुट के साथ)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com