
- अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच पहले टी-20 मैच में बांग्लादेश ने चार विकेट से जीत हासिल की.
- राशिद खान ने बतौर कप्तान टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा पांच बार चार विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है.
- राशिद खान इतिहास के पहले कप्तान हैं जिन्होंने टी-20 में पांच बार चार विकेट लेने का कारनामा किया है.
Rashid Khan World record in T20I: अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले गए पहले टी-20 मैच में बांग्लादेश को 4 विकेट से जीत मिली. इस मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 9 विकेट पर 151 रन बनाए जिसके बाद बांग्लादेश की टीम 6 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल करने में सफल रही. वहीं, भले ही अफगानिस्तान की टीम को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा लेकिन राशिद खान ने बतौर कप्तान एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. राशिद खान बतौर कप्तान टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार 4 विकेट हॉल करने वाले गेंदबाज बन गए हैं. बतौर कप्तान राशिद खान का टी-20 इंटरनेशनल में यह पांचवीं बार है जब उन्होंने गेंदबाजी के दौरान 4 विकेट हॉल करने में सफलता हासिल की है. यह खिलाड़ी इतिहास में यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले कप्तान हैं, उन्होंने जर्सी के चार्ल्स परचार्ड का रिकॉर्ड तोड़ा.
बता दें कि पूर्ण सदस्य देशों के कप्तानों में, किसी और ने टीम की अगुवाई करते हुए दो बार से ज़्यादा चार विकेट नहीं लिए हैं. श्रीलंका के लसिथ मलिंगा और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन, दोनों ने टी20 इंटरनेशनल मैचों में अपने देश की कप्तानी करते हुए दो बार यह उपलब्धि हासिल करने का कमाल किया है.
बतौर कप्तान T20I मैच में 4 विकेट हॉल करने वाले गेंदबाज
गेंदबाज | बतौर कप्तान मैच में 4 विकेट | देश |
राशिद खान | (5) | अफ़ग़ानिस्तान |
चार्ल्स पर्चर्ड | (4) | जर्सी |
मोहम्मद असलम | (3) | कुवैत |
मोअज़्ज़म बेग | (3) | मलावी |
हर्नान फेनेल | (3) | अर्जेंटीना |
मार्क पावलोविच | (3) | सर्बिया |
ज़ीशान मकसूद | (3) | ओमान |
ऐसा करने वाले दुनिया के पहले कप्तान
इसके अलावा राशिद खान, पर्चार्ड के बाद दूसरे खिलाड़ी हैं जिन्होंने टीम की अगुवाई करते हुए 10 बार तीन विकेट हॉल किए हैं और पूर्ण सदस्य टीम की ओर से ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज हैं. उन्होंने जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा के रिकॉर्ड को तोड़ा है.
बतौर कप्तान मैच में 3 विकेट हॉल करने वाले कप्तान
खिलाड़ी | बतौर कप्तान मैच में 3 विकेट | देश |
राशिद खान | 10 | अफ़ग़ानिस्तान |
सिकंदर रज़ा | 9 | ज़िम्बाब्वे |
स्टुअर्ट ब्रॉड | 5 | इंग्लैंड |
टिम साउदी | 5 | न्यूजीलैंड |
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं