
Sri Lanka record in Test: बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका (Bangladesh vs Sri Lanka, 2nd Test) ने पहली पारी में 551 रन बनाए. श्रीलंका के टॉम 7 बल्लेबाजों में से छह ने अर्धशतक बनाए लेकिन कोई भी अपनी पारी को अर्धशतकीय पारी में नहीं पहुंचा पाया. पारी में सर्वोच्च स्कोर कुसल मेंडिस का रहा जिन्होंने 93 रन बनाए तो वहीं कामिंदु मेंडिस ने नाबाद 92 रन बनाए. कामिंदु लगातार तीसरा टेस्ट शतक ठोकने से 8 रन दूर रह गए. बता दें कि यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर था, जहां किसी भी बल्लेबाज ने 100 या उससे अधिक का स्कोर नहीं बनाया हो.
ये भी पढ़े- धोनी का 42 साल की उम्र में धमाका, T20 में बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड, विश्व क्रिकेट को चौंकाया
इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के नाम था, भारत ने साल 1976 में कानपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में 524/9 रन बनाकर पारी घोषित की थी, उस दौरान भी किसी भी भारतीय बल्लेबाज ने शतक नहीं लगाया था. यानी भारत के द्वारा बनाए गए इस अनोखे रिकॉर्ड को 48 साल बाद श्रीलंका ने तोड़ दिया है.
शतक के बिना उच्चतम टेस्ट स्कोर (Highest Test totals without an individual hundred)
श्रीलंका- 531 vs बांग्लादेश, 2014, बेस्ट स्कोर 93
भारत - 524/9d vs न्यूजीलैंड 1976, बेस्ट स्कोर 70
ऑस्ट्रेलिया- 520/7d vs वेस्टइडीज 2009, बेस्ट स्कोर 99
साउथ अफ्रीका- 517 vs ऑस्ट्रेलिया, 1998, बेस्ट स्कोर 87 नाबाद
पाकिस्तान- 500/8d vs ऑस्ट्रेलिया, 1981, बेस्ट स्कोर 95
A strong team batting effort on the way to a Test record!
— ICC (@ICC) March 31, 2024
Sri Lanka's unusual feat in Chattogram 👇#BANvSL | #WTC25https://t.co/t2SVs2EUWg
वहीं, कामिंदु मेंडिस ने पहली पारी में नाबाद 92 रन बनाए. मेंडिस भले ही शतक नहीं लगा पाए लेकिन गावस्कर के 53 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी करने में सफल हो गए हैं. कामिंदु टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के ऐसे तीसरे बल्लेबाज बने हैं जिन्होंने अपने शुरूआती 4 टेस्ट पारियों में 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया हो. इससे पहले किसी बल्लेबाज ने आखिरी बार ऐसा कारनामा टेस्ट में साल 1971 में किया था, जब सुनील गावस्कर ने अपने शुरूआती टेस्ट के 4 पारियों में 50 से ज्यादा का स्कोर बनानें में सफलता हासिल की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं