
Kolkata Rape Case: कोलकात लॉ कॉलेज में छात्रा से गैंगरेप की घटना की जांच अभी पूरी भी नहीं हुई कि बंगाल की राजधानी स्थित एक और शिक्षण संस्थान से रेप की घटना सामने आ गई है. रेप की यह दूसरी घटना कोलकाता IIM से सामने आई है. जहां काउंसलिंग सेशन अटेंड करने आई एक लड़की के साथ हॉस्टल में रेप करने की बात सामने आई है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. शनिवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से अदालत ने उसे 7 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है. इस दौरान पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की सारी सच्चाई सामने लाएगी.
मालूम हो कि पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि लड़की के साथ बिजनेस स्कूल के एक हॉस्टल में रेप किया गया है. इस मामले में पुलिस ने पीड़िता के एफआईआर के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना शुक्रवार की बताई जा रही है.
पुलिस के अनुसार आरोपी ने पीड़िता को धमकी दी है कि अगर उसने इस घटना के बार में किसी को कुछ बताया तो उसे इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. मामले में आरोपी को गिरफ्तार तो कर लिया गया है लेकिन अभी उसकी पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है.
शुक्रवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया. जहां आरोपी के वकील और पुलिस के वकील के लंबी बहस चली, जिसके बाद कोर्ट ने आरोपी को 7 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजने का फैसला सुनाया. हालांकि इस मामले में पीड़िता के पिता ने रेप जैसी घटना का खंडन किया है. पीड़िता के पिता ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि मैंने मेरी बेटी से बात की है. उसने यौन उत्पीड़न से इंकार किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं