विज्ञापन
This Article is From Feb 10, 2024

Video: स्टंप के बीच से निकली गेंद, बल्लेबाज नहीं हुआ आउट, गेंदबाज के पैरों तले जमीन खिसकी, याद आया अफ्रीका-पाक मैच

RARE CRICKET INCIDENT: इस अनोखे और फनी वीडियो को देखकर कुछ फैन्स को पुरानी घटना भी याद आ रही है . एक फैन ने इस वीडियो को देखकर सालों पुराना साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच मैच की एक घटना को याद किया है जिसमें भी ऐसी ही घटना घटित होती है.

Video: स्टंप के बीच से निकली गेंद, बल्लेबाज नहीं हुआ आउट, गेंदबाज के पैरों तले जमीन खिसकी, याद आया अफ्रीका-पाक मैच
RARE CRICKET INCIDENT, क्रिकेट के मैदान पर घटित हुई चौंकाने वाली घटना

RARE CRICKET INCIDENT:  क्रिकेट के मैदान पर कुछ ऐसी घटनाएं होती है जिसपर विश्ववास नहीं होता है. जिसे देखकर आप कुछ पल के लिए हैरान और चौंक जाते हैं.  ऐसा ही कुछ एक लोकल क्रिकेट में हुआ है, जहां टेनिस बॉल से क्रिकेट खेली गई. हुआ ये कि मैच के दौरान जब गेंदबाज के द्वारा फेंकी गई गेंद बल्लेबाज के स्टंप के बीच से निकल जाती है फिर भी बैटर आउट नहीं होता है. जिसे देखकर गेंदबाज चौंक जाता है. उसे यकीन ही नहीं हो रहा होता है कि ऐसा भी कुछ उसे देखना पड़ सकता है. गेंदबाज के रिएक्शन को देखकर ऐसा मालूम पड़ रहा है कि जैसे उसके पैरों तले जमीन खिसक गई है. इस वीडियो पर फैन्स के खूब सारे कमेंट आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: 

'यह मेरी पत्नी की छवि खराब करने का प्रयास...', जडेजा ने पिता के वायरल इंटरव्यू को सिरे से खारिज किया

'यह सारी बात इगो की है और...' श्रेयस अय्यर बाकी तीन टेस्ट से हुए बाहर, तो सोशल मीडिया ने किया ऐसे रिएक्ट

इस अनोखे और फनी वीडियो को देखकर कुछ फैन्स को पुरानी घटना भी याद आ रही है . एक फैन ने इस वीडियो को देखकर सालों पुराना साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच मैच की एक घटना को याद किया है जिसमें भी ऐसी ही घटना घटित होती है.

साल 1997 में पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट मैच के दौरान मुश्ताक अहमद की गेंद स्टंप्स से होकर गुजर गई लेकिन बेल्स जमीन पर नहीं गिरीं थी. जिसे देखकर गेंदबाज ने अपने चेहरे पर हाथ रख लिया था.  यह घटना फैसलाबाद में सीरीज के तीसरे टेस्ट की पहली पारी के दौरान घटी थी जब गेंदबाज अहमद ने साउथ अफ़्रीका के बैटर पैट सिमकॉक्स को फ़्लिपर गेंद फेंकी, जिसे बल्लेबाज गेंद की फ्लाइट से चूक गए. गेंद मिस करने के बाद सीधे स्टंप की ओर जाती है लेकिन स्टंप से बीच से गुजर जाती है और स्टंप पर लगे बेल्स नहीं गिरते हैं. 

अब जब लोकल क्रिकेट में यह घटना सामने आई है तो फैन्स एक बार फिर उन पुरानों यादों में खो गए हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com