
हिमाचल प्रदेश के निचले क्रम ने शानदार जज्बा दिखाया जिसमें आकाश वशिष्ठ और प्रवीण ठाकुर के शतकों की बदौलत टीम पंजाब के खिलाफ रविवार को यहां रणजी ट्राफी ग्रुप एफ मैच ड्रा कराने में सफल रही. पहली पारी के आधार पर 172 रन से पिछड़ने वाली हिमाचल प्रदेश की टीम ने अंतिम दिन पांच विकेट पर 151 रन से खेलना शुरू किया. बायें हाथ के आल राउंडर वशिष्ठ 36 रन पर थे, उन्होंने सातवें विकेट के लिये ठाकुर के साथ मैच बचाने वाली 172 रन की भागीदारी निभायी जिससे टीम ने मैच ड्रा करा लिया.
वशिष्ठ ने 196 गेंद में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 140 रन की पारी खेली जिसमें 15 चौके जड़े थे जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज ठाकुर ने आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 103 रन की नाबाद पारी खेली. पंजाब ने पहली पारी की बढ़त के आधार पर तीन और हिमाचल ने एक अंक हासिल किया.
IND vs WI, 3rd T20: डेथ-ओवर्स में सूर्यकुमार यादव और वेंकटेश अय्यर का कहर, बना गजब का रिकॉर्ड
ग्रुप के एक अन्य मैच में हरियाणा (तीन अंक) और त्रिपुरा (एक अंक) के बीच मैच ड्रा रहा. हरियाणा ने पहली पारी में 556 रन जबकि त्रिपुरा ने 159 रन बनाये थे. हरियाणा ने चौथे और अंतिम दिन दूसरी पारी में एक विकेट पर 81 रन बनाये थे.
IPL से होने वाली करोड़ों की कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?
.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)