
मुंबई को फाइनल में छह विकेट से मात देकर रणजी ट्रॉफी चैंपियनशिप (Ranji Trophy Final) का खिताब जीतने वाली मध्य प्रदेश टीम की हर जगह चर्चा है, लेकिन टीम से ज्यादा सुर्खियां उसके कोच और भारतीय पूर्व क्रिकेटर चंद्रकांत पंडित (Chandrakant Pandit) बटोर रहे हैं. और आखिर हों भी क्यों न. पंडित ने अपनी कोचिंग में मुंबई, विदर्भ और मध्य प्रदेश को रणजी ट्रॉफी चैंपियन बना चुके हैं. यह ऐसा कारनामा है, जो पहले कोई भी कोच घरेलू क्रिकेट में नहीं कर सका है. मतलब यह कहना गलत नहीं होगा कि पंडिस जिस भी टीम को छूते हैं, उसे ही सोने में बदल देते हैं. चंद्रकांत पंडित की चौतरफा प्रशंसा हो रही है और अब टीम इंडिया में वापसी करने वाले दिनेश कार्तिक ने पंडित को फुटबॉल का एलेक्स फर्ग्युसन करार दिया है.
बता दें कि स्कॉटलैंड के पूर्व फुटबॉलर फर्ग्युसन को खेल के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ मैनेजरों में से एक माना जाता है. साल 1986 से लेकर 2013 तक फर्ग्युसन ने जिस तरह मैनेचेस्टर युनाइडेड का प्रबंधन किया, वह अपने आप में एक मिसाल है. फिलहाल 80 साल के फर्ग्युसन ने अपने करियर में साल 1974 से लेकर 2013 तक पांच टीमों का प्रबंधन किया, लेकिन उन्हें प्रसिद्धि मैनचेस्टर युनाइटेड के कार्यकाल से मिली.
Lovely pictures @BCCI
— DK (@DineshKarthik) June 26, 2022
Couldn't be happier for CHANDU sir . Amazing
- Understanding personality traits
- Preparing them accordingly
- Using them tactically to win championships
ALEX FERGUSON of RANJI trophy #GOAT https://t.co/N7CdX3WU2b
दिनेश कार्तिक ही नहीं, बल्कि और भी दिग्गजों ने पंडित को सराहा है
Chandu bhai, tumhaala maanla
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) June 26, 2022
1st Mumbai, then Vidarbha, and now MP, it's incredible! Best coach when it comes to winning trophies Many congratulations to skipper Aditya Shrivastava, MP team, and support staff #RanjiTrophyFinal pic.twitter.com/BqR1gGXtDW
बीसीसीआई सचिन जय शाह ने भी खिताबी जीत के लिए बधायी दी
Congratulations Madhya Pradesh on winning the #RanjiTrophy2022! We've witnessed some terrific performances throughout the season. Great efforts by everyone @BCCI for ensuring another successful Ranji season amidst the pandemic. pic.twitter.com/qMxmvUNYZf
— Jay Shah (@JayShah) June 26, 2022
अहम बात यह है कि बतौर खिलाड़ी चंद्रकांत पंडित ने साल 1999 रणजी ट्रॉफी फाइनल में कर्नाटक के खिलाफ मध्य प्रदेश की कप्तानी की थी, लेकिन तब वह अपनी टीम को चैंपियन नहीं बना सके थे, लेकिन 23 साल बाद बतौर कोच उन्होंने अपने अधूरे सपने को उसी मैदान पर सच कर दिखाया, जो 1999 में पूरा नहीं हो सका था
यह भी पढ़ें:
* "मुंबई के लिए Ranji Trophy जीतना हुआ बड़े चमत्कार जैसा, ऐसा सिर्फ दूसरी बार हुआ मुंबई के साथ
* अर्द्धशतकवीर विराट के सुपर सिक्स ने जीता फैंस का दिल, बुमराह पर टी-20 स्टाइल में जड़ा छक्का, video हुआ वायरल
* क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं